गुजरात : महिलाओं पर चढ़ा 'एक्वा गरबा' का क्रेज, देखें वीडियो - एक्वा गरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्रि आने में अब गिनती के दिन बचे हैं और विश्वभर में नवरात्रि के त्योहार में गुजरात में गरबा खेलना प्रसिद्ध है. गुजरात में गरबा खेलना काफी पहले से शुरू कर दिया जाता है. लेकिन बदली हुई मौसम की परिस्थितियां गरबा प्रेमियों को निराश कर रही है. इसे देखते हुए अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में नवरात्रि में गरबा खेलने के लिए स्थानीय महिलाओं ने अलग तरीका ढूंढ निकाला है. अहमदाबाद की गरबा-प्रेमी महिलाओं ने एक्वा-गरबा (पानी में खेला जाने वाला गरबा) का अभ्यास किया और नया तरीका ईजाद कर लिया. स्वीमिंग पुल के गर्म पानी में गरबा खेलने वाली महिलाएं डांडिया रंगीन चनिया पोशाक के साथ गरबा खेल रही है. गरबा खेलती महिलाओं के उत्साह को देखकर एक समय लगता है, चाहे कितनी भी बारिश हो, लेकिन इस बार इन गरबा प्रेमियों को गरबा खेलने से कोई नहीं रोक सकता है. देखें वीडियो...
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:15 AM IST