MP में सोन नदी में फंसे बच्चे को 18 घंटे बाद निकाला, पर वो हार गया जिंदगी की जंग - एमडीआरएफ ने बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर (मध्य प्रदेश): सोन नदी में 18 घंटे से फंसे अनस को आखिरकार निकाल लिया गया. हालांकि उसे जिंदा नहीं बचाया जा सका. बीते दिनों सोन नदी में लगभग 10 नाबालिग बच्चे नहाने पहुंचे थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में धनपुरी क्षेत्र का रहने वाला अनस अहमद नदी में बने पेपर मिल के बांध के नीचे फंस गया था. जिसे NDRF ने 18 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाहर निकाल लिया है. घटना दोपहर डेढ से 2 बजे की है. करीब 10 बच्चे एक साथ घर से नहाने के लिए निकले थे. किसी को भी बिना बताए वह सोन नदी पहुंचे, जहां तेज बहाव के बीच वह नहाते रहे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में अचानक से अनस का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. अनस काफी देर तक पेपर मिल के बांध के नीचे फंसा रहा. पास खड़े लोगों ने इस दौरान उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बचा न सके.
Last Updated : Jul 24, 2021, 10:54 PM IST