क्या आपने देखे हैं पेड़ पर पत्तों से बने चीटियों के घोंसले - इको पीला

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 25, 2022, 7:10 PM IST

ये तो हम सभी जानते हैं कि पक्षी पेड़ों पर अपना घोंसला बनाते हैं, लेकिन कुछ खास प्रजाति की चींटियां भी पेड़ के पत्तों की मदद से अपना घोंसला बना सकती हैं (ant nests). ये खूबसूरत घोंसले आप तेलंगाना के निर्मल जिले में देख सकते हैं. निर्मल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के जूलॉजी लेक्चरर महमद खलीम (mahmad khalim) ने बताया कि इको पीला चींटियाें (EKO PILA ants) के मुंह से गोंद जैसा पदार्थ निकलता है, जिसका उपयोग करके वह पत्तियों से घोंसला बनाती हैं. ये घोंसले इतने मजबूत होते हैं कि बारिश और तेज हवा को भी सह सकते हैं. घोंसला बनाने के लिए ज्यादातर वे आम के पेड़ों को पसंद करती हैं. वास्तव में एकोपिला चींटियां इन घोंसलों का निर्माण लंबे समय तक रहने के लिए और एक सुरक्षित जीवन जीने के लिए करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.