भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर जम्मू में रोष, पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 23, 2023, 3:40 PM IST
|Updated : Nov 23, 2023, 7:38 PM IST
जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में हो रही भारतीय सेना से आतंकवादियों की मुठभेड़ को लेकर वादी में काफी रोष है. यहां के लोग भारतीय सेना का समर्थन कर रहे हैं और आतंकवादियों को जड़ से मिटाने की मांग कर रही है. इसी मांग को लेकर जम्मू में मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिम्पल के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान पुतले और झंडे जलाए गए. आपको बता दें कि राजौरी में जारी मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 कैप्टन और 2 जवान शहीद हो चुके हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान डिंपल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय से मांग की है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू किया जाए और जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवादियों, सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन, हथियार गोला-बारूद, ड्रग्स और आतंकवादियों की घुसपैठ को कुचलने के लिए ऑपरेशन क्लीन शुरू किया जाए.