राफेल खरीद में निभाई अहम भूमिका, अब होंगे IAF के नए प्रमुख - राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे वो बी एस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे इस बात की घोषणा सरकार ने बृहस्पतिवार को की. एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र है. उन्हें 15 जून 1980 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में शामिल किया गया. उन्होंने योग्यता के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' जीता.
एक प्रायोगिक टेस्ट पायलट, कैट ए क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर होने के अनूठे गौरव के साथ उनहें छब्बीस प्रकार के लड़ाकू विमानों और परिवहन विमानों पर उनके पास 4250 घंटे का अनुभव है. उन्होंने कमांड और स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में परास्नातक पूरा किया. इस दौरान वो अलग अलग पदों पर रहे.
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:10 AM IST