केरल का 'आदित्य' दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक फेरी, जानें खासियत - aditya boat of kerala
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोयट्टाम जिले में भारत की सबसे पहली सौर ऊर्जा संचालित फेरी की शुरुआत की गई है. नाव का नाम आदित्य है. आदित्य की विशेषता और तकनीकी उत्कृष्टता के कारण बीते 26 जुलाई को इसे प्रतिष्ठित गुस्ताव ट्रवे अवार्ड हासिल हुआ. इस फेरी की सवारी के लिए यात्रियों को शुल्क देना होता है. इलेक्ट्रिक फेरी की श्रेणी में इसे दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक फेरी घोषित किया गया है. केरल राज्य जल परिवहन विभाग के स्वामित्व वाली फेरी आदित्य ने अंतिम दौर में यूरोप, सिंगापुर और अन्य देशों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है. बता दें कि फेरी एक व्यापारी नौका या बड़े प्रारूप में जहाज को कहा जाता है. इसकी मदद से यात्रियों और कभी-कभी वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है. फेरी को कई जगहों पर वाटर बस या वाटर टैक्सी भी कहा जाता है.
Last Updated : Aug 2, 2020, 10:50 PM IST