कर्नाटक: बस और लॉरी में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला - बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के नेलियाडी में एक भीषण हादसा हुआ. दरअसल, एक प्राइवेट बस और एक लॉरी की टक्कर होने के बाद लॉरी और बस में आग लग गई. इस हादसे में लॉरी चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. बता दें एक प्राइवेट बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी और लॉरी बेंगलुरु से मंगलुरु जा रहा थी. बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया जिसमें टुल्लू फिल्म (कोस्टलवुड) की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीमारे भी थीं.