पराली को लेकर आम आदमी पार्टी का पंजाब और हरियाणा भवन के बाहर प्रदर्शन - protests against the haryana and punjab gov
🎬 Watch Now: Feature Video
पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाये जाने की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया. बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली में स्थित पंजाब और हरियाणा भवन में किया गया. 'आप' के इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गोपाल राय ने किया. आम आदमी पार्टी का कहना है कि पंजाब और हरियाणा सरकारों द्वारा दिल्ली की जनता पर प्रदूषण का जहर थोपा जा रहा है. 'आप' नेता गोपाल राय ने कहा कि पंजाब और हरियाणा सरकारें इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस वर्ष अधिक पराली जलायी जा रही है. प्रदर्शन कर रहे लोग 'रघुपति राघव राजा राम, खट्टर या कप्तान को सद्बुद्धि दे भगवान' के नारे लगा रहे थे.