असम: मानव बस्ती में घुसा रॉयल बंगाल टाइगर, देखें वीडियो - मानव बस्ती में सुनाई दी रॉयल बंगाल टाइगर की दहाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
तेजपुर: असम में सोनितपुर जिले के बरसाला में एक रॉयल बंगाल टाइगर (royal bengal tiger) को मानव बस्ती के आसपास घूमते देखा गया. बंगाल टाइगर को देखते ही इलाके में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक इस बाघ के ओरंग नेशनल पार्क से बाहर आने की आशंका जताई जा रही है. इस रॉयल बंगाल टाइगर ने गांव के एक परिवार के गौशाला में घुसकर एक गाय को अपना शिकार भी बनाया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया लेकिन बाघ को अभी तक ट्रेस नहीं किया गया है.
Last Updated : Jan 13, 2022, 7:48 AM IST