एक ही मंडप में दो दुल्हनों से दूल्हे ने की शादी, एक से हैं तीन बच्चे - two brides marry with a groom in lohardagga
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड के लोहरदगा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे देखकर शायद आपको यकीन ना हो पर यह सच है. यहां दो लड़कियों को एक लड़के से प्यार हो गया. प्यार भी उस हद तक कि तीनों ने एक साथ एक ही मंडप में सात फेरे भी ले लिए. तीनों इस शादी से काफी खुश भी हैं. लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के जोगियारा गढ़टोली निवासी लक्ष्मण उरांव के पुत्र संजीत उरांव का प्रेम प्रसंग रिंकी उरांव के साथ पिछले कई सालों से चल रहा था. लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान दोनों के तीन बच्चे भी हुए. वहीं संजीत को हिसरी पंचायत की रहने वाली कलावती उरांव से भी प्रेम हो गया. अब इस बात की जानकारी दोनों प्रेमिकाओं को हो गई. इसके बाद तीनों ने तय किया कि वे एक ही मंडप में शादी होगी. दोनों प्रेमिकाओं ने अपने-अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी. संजीत ने भी अपने घरवालों को बताया. तीनों परिवारों की रजामंदी से हिसरी पंचायत के बड़चोरगांई गांव स्थित पीपर टोंगरी शिव धाम में दोनों युवतियों के साथ संदीप ने सात फेरे लिए. इस बात के गवाह कई लोग बने. इस अनोखी शादी को देखने को लेकर लोगों की भीड़ लगी हुई थी.