85 साल की वृद्धा ने कोरोना से जीती जंग, पोते के साथ लौटी घर - undefined
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित 85 वर्षीय वृद्धा का इलाज सफल रहा. हालांकि उसके बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. शुरुआत में बीमारी बेटे को हुई और उससे वयोवृद्ध मां संक्रमित हो गई. पहले तो वृद्धा इलाज नहीं करना चाहती थी. लेकिन डॉक्टरों के कहने पर वह इलाज के लिए राजी हुई. अब वह 16 दिनों के बाद ठीक होकर अपने पोते के साथ घर लौट गई. पोता भी कोरोना से पीड़ित था. लेकिन वह भी इलाज के बाद ठीक ठीक हो गया. दादी और पोते दोनों का एक ही अस्पताल में इलाज किया गया और मंगलवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई. उनके साथ तीन अन्य लोगों को छुट्टी दे दी गई. ये सभी हिन्दूपुर के रहने वाले हैं.