देखिए, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कहां उतारी गई लंबी नाव - ओडिशा
🎬 Watch Now: Feature Video
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर नदी-तालाबों में श्रद्धालुओं ने स्नान किया और नाव बहाकर नौवाणिज्य की परंपरा को याद किया. इसी क्रम में बालेश्वर के एक तालाब में 160 फीट की नाव छोड़ी गया. हर साल सोरो प्रखंड के मनित्री के ग्रामीण इस दिन सबसे लंबी नाव तैयार कर तालाब में इसे बहाते हैं. बालेश्वर के सांसद प्रताप षड़ंगी मौके पर मौजूद थे.