जानिए, बेडरूम से कैसे निकला 15 फीट का किंग कोबरा - ओडिशा के मयूरभंज जिला बांगरीपोसी रेंज अंतगर्त निश्चिंता गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के मयूरभंज जिला बांगरीपोसी रेंज अंतगर्त निश्चिंता गांव के अशोक महापात्र के घर में 15 फीट का किंग कोबरा मिला है. ये सांप बेडरूम से निकला जिसे देखकर घरवाले भयभीत हो उठे. उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी खबर दी. बांगरीपोसी रेंजर अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.