thumbnail

उम्र केवल एक संख्या : 101 वर्षीय बुजुर्ग रोजाना जाते हैं दुकान

By

Published : Oct 20, 2020, 2:03 PM IST

आपने कई लोगों को एक उम्र के बाद रिटायरमेंट लेते सुना होगा. क्योकि एक उम्र के बाद शरीर साथ देना बंद कर देता है. ऐसे वृद्ध एक निश्चित उम्र के बाद आराम फरमाते हैं, लेकिन केरल के एर्नाकुलम में रहने वाले 101 साल के छायाट्टु वेलायुधन के लिए आयु महज एक संख्या है. वह अपने जीवन का दशक पूरा करने के बाद भी अपना जीवन बड़े शान से बिताते हैं. उनकी एक राशन की दुकान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) है. जहां वह हर रोज लोगों को सेवा देते हैं. वह बताते हैं कि उनकी स्वास्थ्य और फिटनेस का राज उनके घर से सुबह राशन की दुकान तक चलना और रात में घर वापस आना है. इस वीडियो में देखिए कैसे 101 साल पूरा करने के बाद भी छायाट्टु वेलायुधन कैसे अपना जीवन यापन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.