101 साल के अर्जुन ने दी कोरोना को मात, अस्पताल में मना जश्न - corona in mumbai
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सबसे भयावह हैं. इस प्रदेश में 2.60 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, एक राहतभरी खबर यह है कि कुल कोरोना संक्रमित लोगों में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है. महाराष्ट्र में 1.44 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना को मात देने वाले इन्हीं लोगों में से एक हैं 101 वर्ष के अर्जुन गोविंद नारिंगरेकर भी शामिल हैं. मुंबई के जोगेश्वरी में बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में अर्जुन का इलाज किया गया. संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अपना 100वां जन्मदिन भी मनाया.