केरल: उफनाई नदी के बीचो-बीच फंसा हाथी, घंटों संघर्ष के बाद किया पार - Elephant stranded Chalakudy river kerala
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के त्रिशूर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद चालकुडी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसे पार करने के दौरान एक हाथी नदी के बीचो-बीच फंस गया. इस दौरान नदी का जलस्तर करीब 5 मीटर तक बढ़ गया. नदी का बहाव भी इतना अधिक था कि हाथी के लिए भी उसे पार करना मुश्किल था जिसके चलते उसे कई घंटों तक एक पेड़ के सहारे नदी में खड़ा रहना पड़ा. बताया गया कि हाथी को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग अधिकारी अग्निशमन कर्मियों के साथ भी पहुंचे. हालांकि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी ने खुद से ही नदी पार कर लिया. इस दौरान हाथी ने कई बार नदी पार करने के लिए अपनी सूंड से पानी की गहराई भी मापी, जिससे वह नदी पार करने में सफल रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST