कर्नाटक : हाथी ने खाने के लिए बस को सड़क पर रोका, देखें वीडियो - Chamarajanagar
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चामराजनगर में सड़क पर आ गए एक हाथी के द्वारा खाने के लिए बस को रोकने का वीडियो सामने आया है. घटना तमिलनाडु के डिंबम इलाके की बताई गई है. बताया जाता है कि बस चामराजनगर से सत्यमंगलम जा रही थी. वीडियो में दिख रहा है कि हाथी के बस के पास आते ही बस चालक सीट छोड़कर हट जाता है. वहीं हाथी के खिड़की से सूंड अंदर डालने पर यात्री भयभीत हो जाते हैं. साथ ही चालक के पीछे सीट पर बैठे यात्री भी अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए. बाद में हाथी के पीछे हट जाने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. हाथी के कारण इस रूट पर एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST