तेलंगाना: जोगुलम्बा गडवाल में डॉग रेस प्रतियोगिता का आयोजन, दौड़े 50 से ज्यादा कुत्ते - तेलंगाना में डॉग रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले के गट्टू में डॉग रनिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. ये प्रतियोगिताएं भवानी माता उत्सव के अवसर पर आयोजित की गईं. डॉग रेस में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुत्तों ने भाग लिया. इसमें एक किलोमीटर डॉग रेस का आयोजन किया गया. इस दौड़ में 50 से अधिक कुत्तों ने भाग लिया. जेसी बाई (एपी), देवा राजुलबंदा (कर्नाटक), रानी रायचूर (कर्नाटक) और वेंकटेश (एपी) के कुत्तों को क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे पुरस्कार के लिए चुना गया. उन्हें क्रमश: 18 हजार, 16 हजार, 14 हजार और 12 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST