कर्नाटक में दिनदहाड़े मर्डर, ये खौफनाक मंजर देख कांप उठेगी रूह - davanagere murder case
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में दावणगेरे जिले से अपराध का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. चन्नागिरी तालुक के अजजीहल्ली सर्कल में मंगलवार को एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्यारे ने इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया और लोग बस देखते रह गए. ये पूरी वारदात वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपनी कार से ली, जिसमें हत्यारा एक शख्स को बार-बार चाकू घोंप रहा था. हालांकि, कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, हत्यारा चाकू घोंपना नहीं बंद कर रहा था. इस घटना में शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नल्लूर ग्राम निवासी जाकीर के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर चन्नागिरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST