झारखंड रोपवे हादसा: जब ट्रॉली को लगे 25 झटके, सहम उठा दरभंगा का ये परिवार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 12, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

झारखंड रोपवे (jharkhand Ropeway Accident) पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है. तीन दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. अब रोपवे पर कोई नहीं फंसा हुआ है. इस हादसे के दौरान बिहार के दरभंगा निवासी रमण कुमार श्रीवास्तव और उनका परिवार भी वहीं मौजूद था. रमण कुमार उस दिन की घटना को याद कर कहते हैं कि हमें तो लगा था कि अब वापस घर नहीं जा पाएंगे. मौत के मुंह से वापस आने पर भी हमें यकीन नहीं हो (Darbhanga family returns safely) रहा है. रमण कुमार श्रीवास्तव ने जो आपबीती सुनायी, वो सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जाएगा. दरभंगा समाहरणालय में कार्यरत रमण कुमार श्रीवास्तव अपने बेटी-बेटे और पत्नी के साथ रामनवमी में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने देवघर गए थे. उसी दौरान देवघर रोपवे घूमने त्रिकूट पर्वत गए थे. तभी हवा में सभी रोपवे के बीचों बीच फंस गए. रमण और उनका परिवार अब भी दहशत में है. आइए, सुनें उनकी आपबीती उन्हीं की जुबानी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.