ETV Bharat / sukhibhava

Skin Care Tips For Men : लड़कियां ही नहीं लड़कों में भी शीट मास्क का चलन बढ़ा, जानिए इसके फायदे - Sheet masks benifits

पिछले कुछ समय से ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों विशेषकर युवाओं में शीट मास्क के उपयोग का चलन काफी बढ़ा है. Sheet masks दरअसल एक ऐसा ब्यूटी केयर उत्पाद है जिसका इस्तेमाल काफी सरल है, इसके आमतौर पर पार्श्व प्रभाव ( Sheet masks benifits ) देखने में नहीं आते हैं तथा यह त्वचा को जरूरी नमी प्रदान करता है जिससे त्वचा चमकदार तो बनती ही है साथ ही नमी की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से भी बची रहती है. Skin care tips for men .

Sheet masks benifits
शीट मास्क का चलन बढ़ा
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 2:37 PM IST

खूबसूरत व स्वस्थ त्वचा हर किसी का सपना होती है. बहुत सी महिलाएं तथा पुरुष भी अपनी त्वचा को बेहतर बनाए रखने के लिए बहुत से प्रयास करते हैं. विशेषकर महिलायें इसके लिए सैलून में जाकर फेशियल करवाती हैं, तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं तथा प्राकृतिक नुस्खों या बाजार में मिलने वाले सौन्दर्य बढ़ाने वाले उत्पादों का उपयोग करती हैं. विशेषतौर पर टीनएज युवतियों में और कुछ हद तक युवकों में भी अपनी त्वचा व सौन्दर्य को ज्यादा आकर्षक बनाए रखने के लिए बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा रुझान देखा जाता है. आजकल के समय में वैसे तो बाजार में बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में महिलाओं व पुरुषों सभी में शीट मास्क के इस्तेमाल का चलन काफी ज्यादा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. दरअसल सीरम से भीगा हुआ Sheet masks त्वचा को ना सिर्फ नमी देने तथा त्वचा को तुरंत चमक देने में काफी कारगर माना जाता है.

क्या है शीट मास्क
एमे ऑर्गेनिक की सीईओ, ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपर्ट तथा सौन्दर्य विशेषज्ञ नंदिता ( Nandita, CEO of Ame Organic ) बताती हैं कि स्किन केयर का क्षेत्र वैसे तो हमेशा से ही काफी प्रगतिशील माना जाता रहा है लेकिन आज के ग्लोबलाइजेशन के युग में स्किनकेयर का दायरा राष्ट्रीय से बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय हो गया है. आज के दौर में दुनिया के एक हिस्से में प्रचलित या इस्तेमाल किये जाने वाले ब्यूटी केयर प्रोडक्ट के बारे में अन्य देशों के लोगों में भी पूरी जानकारी होती है. ऐसे ही शीट मास्क जिसे दरअसल कोरियन-जापानी ब्यूटी ट्रीटमेंट का खास हिस्सा माना जाता है आज दुनिया भर में काफी प्रचलित हो रहें है.

Sheet masks benifits
शीट मास्क का चलन बढ़ा - कॉन्सेप्ट इमेज

Sheet Masks दरअसल बिल्कुल चेहरे के आकार में कटे हुए विशेष प्रकार के फाइबर या जेल से बने पेपर से बने होते हैं जो सीरम में भीगे हुए होते हैं. यह सीरम त्वचा के लिए फायदेमंद तथा जरूरी विटामिन, प्राकृतिक तेलों व अन्य पोषक तत्वों से बनता है. जो त्वचा को नमी और पोषण देते हैं. ये मास्क सिंगल यूज़ ( यूज एंड थ्रो ) होते हैं, यानि इन्हे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है तथा इस्तेमाल के बाद इन्हे फेंक दिया जाता है. इस तरह के मास्क को चेहरे पर कुछ मिनटों (कम से कम 15 मिनट ) के लिए लगाया जाता है तथा शीट को हटाने के बाद त्वचा को धोना नहीं होता है बल्कि शीट को हटाने के बाद जो सीरम त्वचा पर रह जाता है उसे भी हल्के हाथ से मालिश करते त्वचा में एब्जॉर्ब कर दिया जाता है जिससे त्वचा को सीरम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. फिलहाल बाजार में हर तरह की त्वचा के लिए शीट मास्क उपलब्ध हैं.

शीट मास्क के फायदे : Sheet masks benifits
Nandita, Ame Organic CEO बताती हैं कि शीट मास्क के फ़ायदों की बात करें तो इसका सबसे बड़ा तथा मुख्य फायदा है कि यह त्वचा में नमी बनाए रखता है. दरअसल हमारे वातावरण में व्याप्त धूल मिट्टी, खासतौर पर गर्मियों में तीखी धूप का प्रभाव, शुष्क हवाएं, एसी का ज्यादा उपयोग, तथा त्वचा पर ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल त्वचा में प्राकृतिक नमी को कम करता है, जिससे त्वचा के शुष्क या ड्राई होने, उसकी चमक कम, झाइयों तथा समय से पहले झुर्रियों के होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में साफ त्वचा पर शीट मास्क का उपयोग त्वचा को हाइड्रेट रखता है व उसे पोषण देता है. जिससे त्वचा संबंधी कई अन्य तरह की समस्याओं में भी राहत मिल सकती है.

Sheet masks help in keeping your skin hydrated
शीट मास्क का चलन बढ़ा - कॉन्सेप्ट इमेज

गौरतलब है बाजार में सिर्फ डीप हाइड्रेटिंग ही नहीं बल्कि डिटॉक्सिफाइंग मास्क तथा टैन त्वचा के लिए शीट मास्क सहित कई तरह की समस्याओं के लिए भी शीट मास्क मिलते हैं. जो त्वचा को डिटॉक्स करने, उसे मुलायम व चमकदार बनाने, झुर्रियों को कम करने, झाइयों को कम करने तथा इवन स्किन टोन बनाए रखने में काफी लाभकारी होते हैं. Sheet Masks इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. शीट मास्क इस्तेमाल करते कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
  2. शीट मास्क लगाने से पहले अपनी त्वचा को फेस वॉश या क्लींजर से अच्छे से साफ कर लें तथा टोनर का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे त्वचा का पीएच स्तर सही बना रहेगा.
  3. हमेशा साफ त्वचा पर ही मास्क का उपयोग करें.
  4. हमेशा अपनी त्वचा की प्रकृति के अनुरूप ही शीट मास्क का चयन करें.
  5. शीट मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें. पैकेट में बचे सीरम से गर्दन व हाथों पर मसाज की जा सकती है.
  6. मास्क हटाने के बाद अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें, जिससे त्वचा पर बचा हुआ सीरम भी त्वचा सोख ले.
  7. शीट मास्क हटाने के बाद मुंह को ना धोएं.
  8. शीट मास्क को रातभर त्वचा पर लगाकर न सोएं.

World Hemophilia Day 2023 : हीमोफिलिया का शाही कनेक्शन क्या है, दुनिया भर में रक्तस्राव की गंभीरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

खूबसूरत व स्वस्थ त्वचा हर किसी का सपना होती है. बहुत सी महिलाएं तथा पुरुष भी अपनी त्वचा को बेहतर बनाए रखने के लिए बहुत से प्रयास करते हैं. विशेषकर महिलायें इसके लिए सैलून में जाकर फेशियल करवाती हैं, तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं तथा प्राकृतिक नुस्खों या बाजार में मिलने वाले सौन्दर्य बढ़ाने वाले उत्पादों का उपयोग करती हैं. विशेषतौर पर टीनएज युवतियों में और कुछ हद तक युवकों में भी अपनी त्वचा व सौन्दर्य को ज्यादा आकर्षक बनाए रखने के लिए बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा रुझान देखा जाता है. आजकल के समय में वैसे तो बाजार में बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में महिलाओं व पुरुषों सभी में शीट मास्क के इस्तेमाल का चलन काफी ज्यादा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. दरअसल सीरम से भीगा हुआ Sheet masks त्वचा को ना सिर्फ नमी देने तथा त्वचा को तुरंत चमक देने में काफी कारगर माना जाता है.

क्या है शीट मास्क
एमे ऑर्गेनिक की सीईओ, ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपर्ट तथा सौन्दर्य विशेषज्ञ नंदिता ( Nandita, CEO of Ame Organic ) बताती हैं कि स्किन केयर का क्षेत्र वैसे तो हमेशा से ही काफी प्रगतिशील माना जाता रहा है लेकिन आज के ग्लोबलाइजेशन के युग में स्किनकेयर का दायरा राष्ट्रीय से बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय हो गया है. आज के दौर में दुनिया के एक हिस्से में प्रचलित या इस्तेमाल किये जाने वाले ब्यूटी केयर प्रोडक्ट के बारे में अन्य देशों के लोगों में भी पूरी जानकारी होती है. ऐसे ही शीट मास्क जिसे दरअसल कोरियन-जापानी ब्यूटी ट्रीटमेंट का खास हिस्सा माना जाता है आज दुनिया भर में काफी प्रचलित हो रहें है.

Sheet masks benifits
शीट मास्क का चलन बढ़ा - कॉन्सेप्ट इमेज

Sheet Masks दरअसल बिल्कुल चेहरे के आकार में कटे हुए विशेष प्रकार के फाइबर या जेल से बने पेपर से बने होते हैं जो सीरम में भीगे हुए होते हैं. यह सीरम त्वचा के लिए फायदेमंद तथा जरूरी विटामिन, प्राकृतिक तेलों व अन्य पोषक तत्वों से बनता है. जो त्वचा को नमी और पोषण देते हैं. ये मास्क सिंगल यूज़ ( यूज एंड थ्रो ) होते हैं, यानि इन्हे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है तथा इस्तेमाल के बाद इन्हे फेंक दिया जाता है. इस तरह के मास्क को चेहरे पर कुछ मिनटों (कम से कम 15 मिनट ) के लिए लगाया जाता है तथा शीट को हटाने के बाद त्वचा को धोना नहीं होता है बल्कि शीट को हटाने के बाद जो सीरम त्वचा पर रह जाता है उसे भी हल्के हाथ से मालिश करते त्वचा में एब्जॉर्ब कर दिया जाता है जिससे त्वचा को सीरम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. फिलहाल बाजार में हर तरह की त्वचा के लिए शीट मास्क उपलब्ध हैं.

शीट मास्क के फायदे : Sheet masks benifits
Nandita, Ame Organic CEO बताती हैं कि शीट मास्क के फ़ायदों की बात करें तो इसका सबसे बड़ा तथा मुख्य फायदा है कि यह त्वचा में नमी बनाए रखता है. दरअसल हमारे वातावरण में व्याप्त धूल मिट्टी, खासतौर पर गर्मियों में तीखी धूप का प्रभाव, शुष्क हवाएं, एसी का ज्यादा उपयोग, तथा त्वचा पर ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल त्वचा में प्राकृतिक नमी को कम करता है, जिससे त्वचा के शुष्क या ड्राई होने, उसकी चमक कम, झाइयों तथा समय से पहले झुर्रियों के होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में साफ त्वचा पर शीट मास्क का उपयोग त्वचा को हाइड्रेट रखता है व उसे पोषण देता है. जिससे त्वचा संबंधी कई अन्य तरह की समस्याओं में भी राहत मिल सकती है.

Sheet masks help in keeping your skin hydrated
शीट मास्क का चलन बढ़ा - कॉन्सेप्ट इमेज

गौरतलब है बाजार में सिर्फ डीप हाइड्रेटिंग ही नहीं बल्कि डिटॉक्सिफाइंग मास्क तथा टैन त्वचा के लिए शीट मास्क सहित कई तरह की समस्याओं के लिए भी शीट मास्क मिलते हैं. जो त्वचा को डिटॉक्स करने, उसे मुलायम व चमकदार बनाने, झुर्रियों को कम करने, झाइयों को कम करने तथा इवन स्किन टोन बनाए रखने में काफी लाभकारी होते हैं. Sheet Masks इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. शीट मास्क इस्तेमाल करते कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
  2. शीट मास्क लगाने से पहले अपनी त्वचा को फेस वॉश या क्लींजर से अच्छे से साफ कर लें तथा टोनर का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे त्वचा का पीएच स्तर सही बना रहेगा.
  3. हमेशा साफ त्वचा पर ही मास्क का उपयोग करें.
  4. हमेशा अपनी त्वचा की प्रकृति के अनुरूप ही शीट मास्क का चयन करें.
  5. शीट मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें. पैकेट में बचे सीरम से गर्दन व हाथों पर मसाज की जा सकती है.
  6. मास्क हटाने के बाद अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें, जिससे त्वचा पर बचा हुआ सीरम भी त्वचा सोख ले.
  7. शीट मास्क हटाने के बाद मुंह को ना धोएं.
  8. शीट मास्क को रातभर त्वचा पर लगाकर न सोएं.

World Hemophilia Day 2023 : हीमोफिलिया का शाही कनेक्शन क्या है, दुनिया भर में रक्तस्राव की गंभीरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.