ETV Bharat / sukhibhava

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका - युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध

कोरोनावायरस का प्रभाव अब और अधिक बढ़ सकता है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है. इसके लिए दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत धूल को नियंत्रित किया जाएगा और कूड़े या आग से फैलने वाले वायु प्रदूषण को रोका जाएगा.

third wave of Covid-19
कोरोना की तीसरी लहर
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 12:13 PM IST

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका है. दिल्ली सरकार आगामी एक सप्ताह तक दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों का आंकलन कर रही है. इस सरकारी आंकलन के बाद कोरोना की तीसरी लहर के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई ठोस जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर के मुद्दे पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा, मेरे ख्याल से अभी एक सप्ताह इंतजार करना होगा, उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. इसको कोरोना की तीसरी लहर कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन ऐसा हो भी सकता है.

दिल्ली सरकार का यह भी मानना है कि दिल्ली में कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ चुकी है. साथ ही दूसरी लहर का पीक भी दिल्ली देख चुकी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर का पीक धीरे-धीरे ढलान की ओर है. यानी आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा सकती है.

दिल्ली सरकार के मुताबिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई थी और अब इसका पीक भी जा चुका है.

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार तेजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है, जिसके चलते नंबर ज्यादा लग रहे हैं. त्योहारों का सीजन है और थोड़ी सर्दी भी है और एक हमने स्ट्रैटेजी बदली है कि जो भी व्यक्ति पॉजिटिव आता है, उसके पूरे परिवार को और उसके करीबी कांटेक्ट को टेस्ट कर रहे हैं. एक बार नहीं बल्कि हम दो-दो बार भी कर रहे हैं. चार पांच दिन के अंदर दोबारा भी कर रहे हैं. हमारा आइडिया यह है कि एक भी केस ना बचे.

बुधवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 5 हजार 673 मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 70 हजार 14 हो गई. कोरोना संक्रमण के दौरान वायु प्रदूषण जानलेवा साबित हो सकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, यह वायु प्रदूषण जानलेवा हो सकता है. खासतौर पर इस कोरोना संक्रमण के साल में. कोरोना फेफड़ों पर हमला करता है, ऐसे में प्रदूषित वायु खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए हमने दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध है'.

इन निर्णयों के तहत दिल्ली के सभी कंस्ट्रक्शन स्थलों पर धूल उड़ने से रोकने के उपाय किए जाएंगे. सड़क किनारे उड़ने वाली धूल को नियंत्रित किया जाएगा. दिल्ली के अंदर कूड़ा या आग से फैलने वाले वायु प्रदूषण को रोका जाएगा. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक और रूम बनाया जा रहा है.

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका है. दिल्ली सरकार आगामी एक सप्ताह तक दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों का आंकलन कर रही है. इस सरकारी आंकलन के बाद कोरोना की तीसरी लहर के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई ठोस जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर के मुद्दे पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा, मेरे ख्याल से अभी एक सप्ताह इंतजार करना होगा, उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. इसको कोरोना की तीसरी लहर कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन ऐसा हो भी सकता है.

दिल्ली सरकार का यह भी मानना है कि दिल्ली में कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ चुकी है. साथ ही दूसरी लहर का पीक भी दिल्ली देख चुकी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर का पीक धीरे-धीरे ढलान की ओर है. यानी आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा सकती है.

दिल्ली सरकार के मुताबिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई थी और अब इसका पीक भी जा चुका है.

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार तेजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है, जिसके चलते नंबर ज्यादा लग रहे हैं. त्योहारों का सीजन है और थोड़ी सर्दी भी है और एक हमने स्ट्रैटेजी बदली है कि जो भी व्यक्ति पॉजिटिव आता है, उसके पूरे परिवार को और उसके करीबी कांटेक्ट को टेस्ट कर रहे हैं. एक बार नहीं बल्कि हम दो-दो बार भी कर रहे हैं. चार पांच दिन के अंदर दोबारा भी कर रहे हैं. हमारा आइडिया यह है कि एक भी केस ना बचे.

बुधवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 5 हजार 673 मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 70 हजार 14 हो गई. कोरोना संक्रमण के दौरान वायु प्रदूषण जानलेवा साबित हो सकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, यह वायु प्रदूषण जानलेवा हो सकता है. खासतौर पर इस कोरोना संक्रमण के साल में. कोरोना फेफड़ों पर हमला करता है, ऐसे में प्रदूषित वायु खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए हमने दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध है'.

इन निर्णयों के तहत दिल्ली के सभी कंस्ट्रक्शन स्थलों पर धूल उड़ने से रोकने के उपाय किए जाएंगे. सड़क किनारे उड़ने वाली धूल को नियंत्रित किया जाएगा. दिल्ली के अंदर कूड़ा या आग से फैलने वाले वायु प्रदूषण को रोका जाएगा. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक और रूम बनाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.