ETV Bharat / sukhibhava

अस्थमा को काबू करने में लाभकारी हो सकता है आईएल-9 पर नियंत्रण : शोध - what causes asthma

अस्थमा तथा श्वास संबंधी एलर्जी एक ऐसी समस्या है जिसके पीड़ितों की संख्या दुनिया भर में काफी तेजी से बढ़ रही है. इन समस्याओं के बेहतर इलाज तथा इन पर नियंत्रित के लिए दुनिया भर में कई प्रकार के शोध तथा अध्धयन किए जा रहे है. इसी श्रंखला में पिछले दिनों "साइंस इम्यूनोलाजी" नामक पत्रिका में एक अध्धयन के निष्कर्ष प्रकाशित किए गए थे.

अस्थमा पर नियंत्रण में लाभकारी हो सकता है आईएल9 पर नियंत्रण, asthma remedies, how to prevent asthma, how to treat asthma, what causes asthma, asthma control tips
अस्थमा पर नियंत्रण में लाभकारी हो सकता है आईएल-9 पर नियंत्रण : शोध
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:55 PM IST

हाल ही में अमेरिका स्थित इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन द्वारा अस्थमा तथा एलर्जी को लेकर किए गए एक शोध में इन समस्याओं के शरीर पर प्रभावों को तथा उन्हे बढ़ाने वाले कारकों को लेकर अध्धयन किया गया था. हालांकि शोध में अमेरिकी जनसंख्या को केंद्र में रखा गया था , लेकिन अस्थमा तथा श्वास संबंधी समस्याएं पूरी दुनिया में आम बात है. दुनिया भर में बड़ी संख्या में बच्चे व वयस्क अस्थमा से पीड़ित हैं. यहां यह जानना भी जरूरी है की अस्थमा या संबंधित एलर्जी कई बार कई अन्य रोगों या समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं.

इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन का शोध

"साइंस इम्यूनोलाजी" में प्रकाशित इस अध्धयन में अस्थमा होने तथा उसके इलाज में एंटीजन सेल तथा साइटोकाइन विशेषकर इंटरल्यूकिन -9 की भूमिका को लेकर अध्धयन किया गया था. शोध में बताया गया कि सीजनल अस्थमा या किसी मौसम विशेष में होने वाली एलर्जी या पराग कणों व शैवाल आदि कारकों से होने वाली एलर्जी के होने की अवस्था में पीड़ितों में एंटीजन सेल सीडी4, पॉजिटिव टी-सेल को सक्रिय कर देते हैं, जिससे साइटोकाइन का स्राव होने लगता है .

विशेषतौर पर अस्थमा व खाद्य एलर्जी के मरीजों में इंटरल्यूकिन -9 (आइएल-9) नामक साइटोकाइन पाया जाता है, जो पीड़ितों में सांस की नालियों व फेफड़ों में सूजन या जलन के लिए जिम्मेदार होता है. इस अध्धयन में शोधकर्ताओं ने आईएल-9 के एलर्जिक मेमोरी पर प्रतिक्रिया को लेकर अध्धयन किया .

शोध के निष्कर्षों में वरिष्ठ लेखक तथा इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन के माइक्रोबायोलाजी एवं इम्यूनोलाजी विभाग के अध्यक्ष मार्क कपलान ने बताया कि आइएल-9 का मुख्य निशाना माइक्रोफेज नामक कोशिकाएं होती हैं. लेकिन आइएल-9 के रिसेप्टर के अभाव में फेफड़ों में अपेक्षाकृत कम संक्रमण होता है.

उन्होनें बताया कि हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आइएल-9 सूजन को कैसे बढ़ाता है लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि "एलर्जी की वजह से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण के मामले में यह अध्धयन काफी अहम है और यह बीमारी के इलाज का नया मार्ग प्रशस्त करता है. "

अस्थमा का स्वास्थ्य पर प्रभाव

वैसे तो अस्थमा, श्वसन तंत्र विशेषतौर पर फेफड़ों की बीमारी है. लेकिन कई बार हर उम्र के लोगों विशेषकर बच्चों में यह कई अन्य समस्याओं या रोगों के लिए ट्रिगर का काम भी कर सकता है.

यूईजी वीक वर्चुअल 2020 में प्रस्‍तुत एक अध्‍ययन में कहा गया था कि 12 साल की उम्र में यदि बच्चे में अस्‍थमा और फूड एलर्जी की समस्या हो तो उनमें 16 साल या उसके बाद “इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम” होने की आशंका बढ़ जाती है. स्वीडन के स्टॉकहोम में गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय और करोलिंस्का इंस्टीट्यूट में किए गए इस शोध में 16 साल की उम्र तक के 2,770 बच्चों के स्वास्थ्य का विश्लेषण किया गया था. इसके अलावा 2018 में प्रकाशित, स्पेन के बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के एक शोध में बताया गया था कि अस्थमा या संबंधित सांस संबंधी रोगों के चलते मोटापे का खतरा भी हो सकता है. इस शोध में 8,618 लोगों पर अध्ययन किया गया था.

वहीं वर्ष 2015 में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय संस्था द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर ऑगुमेंटेटिव एंड अल्ट्रानेटिव कम्युनिकेशन (आईएसएएसी) के एक शोध में इस रोग को बच्चों के लिए जानलेवा तक बताया गया था. जर्नल ऑफ अस्थमा में प्रकाशित हुए इस सर्वे में 6 से 7 वर्ष की आयु वाले कुल 44,088 बच्चों के स्वास्थ्य का अध्धयन किया गया था.

जानकार मानते हैं कि हर उम्र में अस्थमा, पीड़ितों के स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकता है और कई रोगों के होने का कारण भी बन सकता है. इनमें निमोनिया जैसे फेफड़ों के संक्रमण से जुड़े रोग ही शामिल नही है, बल्कि कई अन्य शारीरिक व मानसिक समस्याओं के लिए भी यह जिम्मेदार हो सकता है.

क्या है अस्थमा और उसके कारण

अधिकांश लोग जानते हैं कि अस्थमा फेफड़ों की बीमारी होती है. जिसमें फेफड़ों के वायुमार्ग यानी श्वसन नली में सूजन आ जाती है. इससे फेफड़ों के संकुचन में रुकावट आने लगती हैं और सांस लेने में कठिनाई होने लगती है.

इस समस्या के कारणों की बात करें तो “अस्थमा फेनोटाइप्स इनर सिटी” के 2016 में हुए एक अध्ययन के परिणामों में बताया गया था कि अस्थमा या श्वसन संबंधी एलर्जी के लिए प्रदूषण सहित कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे फेफड़ों में समस्या , कोई विशेष एलर्जी, राइनाइटिस के प्रति संवेदनशीलता तथा बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण का प्रभाव आदि .

वर्ष 2014 में, विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय-मेडिसन के एक शोध में भी शोधकर्ताओं ने इन समस्याओं के बढ़ने के पीछे संयुक्त वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों को जिम्मेदार माना था.

लेकिन यदि सिर्फ भारत की बात करें तो भारत में रेस्पिरेटरी एलर्जी के लिए प्रदूषण व धूल को सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना जाता है.

वर्ष 2013 से 2017 के दौरान हुए कुछ परीक्षणों के नतीजों के आधार पर एक भारतीय डायग्नॉस्टिक्स कंपनी ने 63,000 से अधिक मरीजों में एलर्जी की जांच के लिए ब्लड आईजीई लेवल का परीक्षण किया था. जिसमें सामने आया था कि अस्थमा के बढ़ने के एक कारण कॉकरोच भी होता है. अध्धयन के नतीजों में सामने आया था कि एलर्जी के 60 फीसदी से अधिक मामलों का कारण कॉकरोच था.

शोध के विश्लेषण में यह भी बताया गया था कि 30 साल से कम आयु वर्ग के युवाओं में एलर्जन रिएक्टिविटी ज्यादा देखी जाती है. वहीं "बच्चों में अस्थमा के 90 फीसदी तथा व्यस्कों में 50 फीसदी मामलों का कारण एलर्जिक रिएक्शन होता है.

पढ़ें: योगासन से करें अस्थमा का इलाज़

हाल ही में अमेरिका स्थित इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन द्वारा अस्थमा तथा एलर्जी को लेकर किए गए एक शोध में इन समस्याओं के शरीर पर प्रभावों को तथा उन्हे बढ़ाने वाले कारकों को लेकर अध्धयन किया गया था. हालांकि शोध में अमेरिकी जनसंख्या को केंद्र में रखा गया था , लेकिन अस्थमा तथा श्वास संबंधी समस्याएं पूरी दुनिया में आम बात है. दुनिया भर में बड़ी संख्या में बच्चे व वयस्क अस्थमा से पीड़ित हैं. यहां यह जानना भी जरूरी है की अस्थमा या संबंधित एलर्जी कई बार कई अन्य रोगों या समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं.

इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन का शोध

"साइंस इम्यूनोलाजी" में प्रकाशित इस अध्धयन में अस्थमा होने तथा उसके इलाज में एंटीजन सेल तथा साइटोकाइन विशेषकर इंटरल्यूकिन -9 की भूमिका को लेकर अध्धयन किया गया था. शोध में बताया गया कि सीजनल अस्थमा या किसी मौसम विशेष में होने वाली एलर्जी या पराग कणों व शैवाल आदि कारकों से होने वाली एलर्जी के होने की अवस्था में पीड़ितों में एंटीजन सेल सीडी4, पॉजिटिव टी-सेल को सक्रिय कर देते हैं, जिससे साइटोकाइन का स्राव होने लगता है .

विशेषतौर पर अस्थमा व खाद्य एलर्जी के मरीजों में इंटरल्यूकिन -9 (आइएल-9) नामक साइटोकाइन पाया जाता है, जो पीड़ितों में सांस की नालियों व फेफड़ों में सूजन या जलन के लिए जिम्मेदार होता है. इस अध्धयन में शोधकर्ताओं ने आईएल-9 के एलर्जिक मेमोरी पर प्रतिक्रिया को लेकर अध्धयन किया .

शोध के निष्कर्षों में वरिष्ठ लेखक तथा इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन के माइक्रोबायोलाजी एवं इम्यूनोलाजी विभाग के अध्यक्ष मार्क कपलान ने बताया कि आइएल-9 का मुख्य निशाना माइक्रोफेज नामक कोशिकाएं होती हैं. लेकिन आइएल-9 के रिसेप्टर के अभाव में फेफड़ों में अपेक्षाकृत कम संक्रमण होता है.

उन्होनें बताया कि हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आइएल-9 सूजन को कैसे बढ़ाता है लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि "एलर्जी की वजह से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण के मामले में यह अध्धयन काफी अहम है और यह बीमारी के इलाज का नया मार्ग प्रशस्त करता है. "

अस्थमा का स्वास्थ्य पर प्रभाव

वैसे तो अस्थमा, श्वसन तंत्र विशेषतौर पर फेफड़ों की बीमारी है. लेकिन कई बार हर उम्र के लोगों विशेषकर बच्चों में यह कई अन्य समस्याओं या रोगों के लिए ट्रिगर का काम भी कर सकता है.

यूईजी वीक वर्चुअल 2020 में प्रस्‍तुत एक अध्‍ययन में कहा गया था कि 12 साल की उम्र में यदि बच्चे में अस्‍थमा और फूड एलर्जी की समस्या हो तो उनमें 16 साल या उसके बाद “इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम” होने की आशंका बढ़ जाती है. स्वीडन के स्टॉकहोम में गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय और करोलिंस्का इंस्टीट्यूट में किए गए इस शोध में 16 साल की उम्र तक के 2,770 बच्चों के स्वास्थ्य का विश्लेषण किया गया था. इसके अलावा 2018 में प्रकाशित, स्पेन के बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के एक शोध में बताया गया था कि अस्थमा या संबंधित सांस संबंधी रोगों के चलते मोटापे का खतरा भी हो सकता है. इस शोध में 8,618 लोगों पर अध्ययन किया गया था.

वहीं वर्ष 2015 में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय संस्था द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर ऑगुमेंटेटिव एंड अल्ट्रानेटिव कम्युनिकेशन (आईएसएएसी) के एक शोध में इस रोग को बच्चों के लिए जानलेवा तक बताया गया था. जर्नल ऑफ अस्थमा में प्रकाशित हुए इस सर्वे में 6 से 7 वर्ष की आयु वाले कुल 44,088 बच्चों के स्वास्थ्य का अध्धयन किया गया था.

जानकार मानते हैं कि हर उम्र में अस्थमा, पीड़ितों के स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकता है और कई रोगों के होने का कारण भी बन सकता है. इनमें निमोनिया जैसे फेफड़ों के संक्रमण से जुड़े रोग ही शामिल नही है, बल्कि कई अन्य शारीरिक व मानसिक समस्याओं के लिए भी यह जिम्मेदार हो सकता है.

क्या है अस्थमा और उसके कारण

अधिकांश लोग जानते हैं कि अस्थमा फेफड़ों की बीमारी होती है. जिसमें फेफड़ों के वायुमार्ग यानी श्वसन नली में सूजन आ जाती है. इससे फेफड़ों के संकुचन में रुकावट आने लगती हैं और सांस लेने में कठिनाई होने लगती है.

इस समस्या के कारणों की बात करें तो “अस्थमा फेनोटाइप्स इनर सिटी” के 2016 में हुए एक अध्ययन के परिणामों में बताया गया था कि अस्थमा या श्वसन संबंधी एलर्जी के लिए प्रदूषण सहित कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे फेफड़ों में समस्या , कोई विशेष एलर्जी, राइनाइटिस के प्रति संवेदनशीलता तथा बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण का प्रभाव आदि .

वर्ष 2014 में, विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय-मेडिसन के एक शोध में भी शोधकर्ताओं ने इन समस्याओं के बढ़ने के पीछे संयुक्त वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों को जिम्मेदार माना था.

लेकिन यदि सिर्फ भारत की बात करें तो भारत में रेस्पिरेटरी एलर्जी के लिए प्रदूषण व धूल को सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना जाता है.

वर्ष 2013 से 2017 के दौरान हुए कुछ परीक्षणों के नतीजों के आधार पर एक भारतीय डायग्नॉस्टिक्स कंपनी ने 63,000 से अधिक मरीजों में एलर्जी की जांच के लिए ब्लड आईजीई लेवल का परीक्षण किया था. जिसमें सामने आया था कि अस्थमा के बढ़ने के एक कारण कॉकरोच भी होता है. अध्धयन के नतीजों में सामने आया था कि एलर्जी के 60 फीसदी से अधिक मामलों का कारण कॉकरोच था.

शोध के विश्लेषण में यह भी बताया गया था कि 30 साल से कम आयु वर्ग के युवाओं में एलर्जन रिएक्टिविटी ज्यादा देखी जाती है. वहीं "बच्चों में अस्थमा के 90 फीसदी तथा व्यस्कों में 50 फीसदी मामलों का कारण एलर्जिक रिएक्शन होता है.

पढ़ें: योगासन से करें अस्थमा का इलाज़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.