ETV Bharat / sukhibhava

सूखी खांसी में कारगर घरेलू नुस्खे

सर्दियां के मौसम में हमारी सेहत का मिजाज ज्यादातर नरम गरम रहता है. इस मौसम में सर्दी, जुखाम तथा बुखार आम बात है, जो दवाई लेने की बाद ठीक भी हो जाता है. लेकिन उसके बाद परेशान करती है, खांसी. खांसी एक ऐसी समस्या है, जो दवाई लेने के बाद भी जल्दी पीछा नहीं छोड़ती है, और खांसी को दूर करने के लिए हम जो सिरप लेते भी है, उनमें से ज्यादातर के प्रभावस्वरूप बहुत अधिक नींद आने लगती है.

Home remedies for dry cough
सूखी खांसी के लिए घरेलू उपचार
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:45 PM IST

प्राचीन काल से ही हमारी रसोई में मिलने वाले मसालों, औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटियों तथा घरेलू सामग्रियों से हम सर्दी-खांसी, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द तथा अन्य कई प्रकार के समस्याओं का इलाज करते रहते हैं. ये घरेलू नुस्खे जहां काफी ज्यादा कारगर होते हैं, वहीं शरीर पर उनके पार्श्व प्रभाव भी नहीं या ना के बराबर होते है. ETV भारत सुखीभवा सूखी खांसी को दूर भगाने वाले रामबाण कहे जाने घरेलू नुस्खों को आप के साथ साझा कर रहा है.

सूखी खांसी का घरेलू इलाज

खांसी दो प्रकार की होती है. गीली खांसी, जिसमें गले व नाक में कफ या बलगम एकत्रित होने लगता है, जो खांसी के साथ नाक या मुंह से बाहर निकलता रहता है, और सूखी खांसी, जिसमें कफ कम या ना के बराबर होता है. आमतौर पर वायरल संक्रमण या फ्लू के बाद लोगों में सूखी खांसी देखने में आती है. सूखी खांसी से निपटने के लिए कुछ घरेलू कारगर नुस्खे इस प्रकार हैं.

  • तुलसी की पत्तियां
    basil leaves
    तुलसी की पत्तियां

लोग तुलसी की तुलना संजीवनी बूटी से करते है, जो गलत नहीं है. नियमित तौर पर तुलसी की पत्तियों का सेवन हमें कई रोगों से बचा कर रखता है. तुलसी डाल कर उबाला गया पानी या काढ़े में तुलसी का उपयोग तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता ही है, साथ ही सूखी खांसी पर भी रामबाण इलाज करता है. प्रतिदिन सुबह 5 से 8 पत्तों को चबा-चबा कर खाने से भी खांसी में काफी ज्यादा राहत मिलती है.

  • अदरक का नुस्खा
    ginger
    अदरक को चबा कर खाएं

सर्दियों के मौसम में नियमित मात्रा में अदरक का सेवन ना सिर्फ हमें मौसम के प्रभाव से बचा कर रखता है, बल्कि कई संक्रमणों से भी दूर रखता है. विशेषकर सूखी खांसी की बात करें तो, अदरक के छोटे-छोटे टुकड़ों को भून कर या चबा कर खाने या चूसने से खांसी में काफी राहत मिलती है. इसके अतिरिक्त अदरक के रस में शहद मिलाकर उसका सेवन करने से भी सूखी खांसी से आराम मिलता है.

  • हल्के गरम पानी में शहद
    Drink honey mixed with warm water
    हल्के गर्म पानी में शहद मिलाकर पिएं

गुनगुने या हल्के गरम पानी में शहद मिलाकर पीने से भी सूखी खांसी की समस्या में आराम मिलता है. लेकिन यहां यह ध्यान देना जरूरी होता है की पानी उबलता हुआ या बहुत ज्यादा तेज गरम ना हो.

  • काली मिर्च और शहद
    Pepper and honey
    काली मिर्च और शहद

4-5 काली मिर्च को पीसकर उसमें शहद में मिलाकर, उसका नियमित सेवन करने से भी सूखी खांसी में फायदा मिलता है.

  • मुलेठी की चाय
    Liquorice tea
    मुलेठी की चाय

मुलेठी हमारे आसपास परचून की दुकान पर सरलता से मिल जाती है. मुलेठी के छोटे से हिस्से को मुंह में रख कर चूसने से सूखी खांसी में बहुत राहत मिलती है. इसके अलावा अदरक का छोटा टुकड़ा, एक चुटकी नमक और मुलेठी को एक कप पानी में उबाल कर उसमें शहद मिलाकर पीने से सूखी खांसी में जल्दी आराम मिलता है.

  • हल्दी वाला दूध
    Turmeric milk
    हल्दी वाला दूध

आजकल गोल्डन मिल्क के नाम से प्रचलित हल्दी वाला दूध भी ना सिर्फ मौसमी संक्रमणों बल्कि सूखी खांसी में बहुत ज्यादा राहत देता है. रोज रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से ना सिर्फ सूखी खांसी दूर होती है, बल्कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. साथ ही यह अच्छी नींद के लिए भी फायदेमंद होता है.

  • लहसुन
    Garlic
    लहसुन

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन भी सूखी खांसी दूर करने में काफी कारगर होता है. सूखी खांसी के लिए एक कप पानी में 2-3 कलियां लहसुन की उबाल कर हल्की गरम अवस्था में शहद मिलाकर पीना काफी लाभकारी होता है.

  • प्याज का रस
    Onion juice
    प्याज का रस

आधा चम्मच प्याज के रस में एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार लेने से भी सूखी खांसी में काफी आराम मिलता है.

यह सभी घरेलू नुस्खे तभी ज्यादा कारगर होते है, जब आप इनका नियमित सेवन करें, साथ ही आपने खान-पान का भी ध्यान रखें. सूखी खांसी होने पर कोई भी ठंडी तासीर या गले को खुश्क करने वाली चीजों के सेवन से बचें. लेकिन यदि लंबे समय तक सूखी खांसी ठीक ना हो, तो डॉक्टर से जांच करवानी जरूरी है.

प्राचीन काल से ही हमारी रसोई में मिलने वाले मसालों, औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटियों तथा घरेलू सामग्रियों से हम सर्दी-खांसी, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द तथा अन्य कई प्रकार के समस्याओं का इलाज करते रहते हैं. ये घरेलू नुस्खे जहां काफी ज्यादा कारगर होते हैं, वहीं शरीर पर उनके पार्श्व प्रभाव भी नहीं या ना के बराबर होते है. ETV भारत सुखीभवा सूखी खांसी को दूर भगाने वाले रामबाण कहे जाने घरेलू नुस्खों को आप के साथ साझा कर रहा है.

सूखी खांसी का घरेलू इलाज

खांसी दो प्रकार की होती है. गीली खांसी, जिसमें गले व नाक में कफ या बलगम एकत्रित होने लगता है, जो खांसी के साथ नाक या मुंह से बाहर निकलता रहता है, और सूखी खांसी, जिसमें कफ कम या ना के बराबर होता है. आमतौर पर वायरल संक्रमण या फ्लू के बाद लोगों में सूखी खांसी देखने में आती है. सूखी खांसी से निपटने के लिए कुछ घरेलू कारगर नुस्खे इस प्रकार हैं.

  • तुलसी की पत्तियां
    basil leaves
    तुलसी की पत्तियां

लोग तुलसी की तुलना संजीवनी बूटी से करते है, जो गलत नहीं है. नियमित तौर पर तुलसी की पत्तियों का सेवन हमें कई रोगों से बचा कर रखता है. तुलसी डाल कर उबाला गया पानी या काढ़े में तुलसी का उपयोग तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता ही है, साथ ही सूखी खांसी पर भी रामबाण इलाज करता है. प्रतिदिन सुबह 5 से 8 पत्तों को चबा-चबा कर खाने से भी खांसी में काफी ज्यादा राहत मिलती है.

  • अदरक का नुस्खा
    ginger
    अदरक को चबा कर खाएं

सर्दियों के मौसम में नियमित मात्रा में अदरक का सेवन ना सिर्फ हमें मौसम के प्रभाव से बचा कर रखता है, बल्कि कई संक्रमणों से भी दूर रखता है. विशेषकर सूखी खांसी की बात करें तो, अदरक के छोटे-छोटे टुकड़ों को भून कर या चबा कर खाने या चूसने से खांसी में काफी राहत मिलती है. इसके अतिरिक्त अदरक के रस में शहद मिलाकर उसका सेवन करने से भी सूखी खांसी से आराम मिलता है.

  • हल्के गरम पानी में शहद
    Drink honey mixed with warm water
    हल्के गर्म पानी में शहद मिलाकर पिएं

गुनगुने या हल्के गरम पानी में शहद मिलाकर पीने से भी सूखी खांसी की समस्या में आराम मिलता है. लेकिन यहां यह ध्यान देना जरूरी होता है की पानी उबलता हुआ या बहुत ज्यादा तेज गरम ना हो.

  • काली मिर्च और शहद
    Pepper and honey
    काली मिर्च और शहद

4-5 काली मिर्च को पीसकर उसमें शहद में मिलाकर, उसका नियमित सेवन करने से भी सूखी खांसी में फायदा मिलता है.

  • मुलेठी की चाय
    Liquorice tea
    मुलेठी की चाय

मुलेठी हमारे आसपास परचून की दुकान पर सरलता से मिल जाती है. मुलेठी के छोटे से हिस्से को मुंह में रख कर चूसने से सूखी खांसी में बहुत राहत मिलती है. इसके अलावा अदरक का छोटा टुकड़ा, एक चुटकी नमक और मुलेठी को एक कप पानी में उबाल कर उसमें शहद मिलाकर पीने से सूखी खांसी में जल्दी आराम मिलता है.

  • हल्दी वाला दूध
    Turmeric milk
    हल्दी वाला दूध

आजकल गोल्डन मिल्क के नाम से प्रचलित हल्दी वाला दूध भी ना सिर्फ मौसमी संक्रमणों बल्कि सूखी खांसी में बहुत ज्यादा राहत देता है. रोज रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से ना सिर्फ सूखी खांसी दूर होती है, बल्कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. साथ ही यह अच्छी नींद के लिए भी फायदेमंद होता है.

  • लहसुन
    Garlic
    लहसुन

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन भी सूखी खांसी दूर करने में काफी कारगर होता है. सूखी खांसी के लिए एक कप पानी में 2-3 कलियां लहसुन की उबाल कर हल्की गरम अवस्था में शहद मिलाकर पीना काफी लाभकारी होता है.

  • प्याज का रस
    Onion juice
    प्याज का रस

आधा चम्मच प्याज के रस में एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार लेने से भी सूखी खांसी में काफी आराम मिलता है.

यह सभी घरेलू नुस्खे तभी ज्यादा कारगर होते है, जब आप इनका नियमित सेवन करें, साथ ही आपने खान-पान का भी ध्यान रखें. सूखी खांसी होने पर कोई भी ठंडी तासीर या गले को खुश्क करने वाली चीजों के सेवन से बचें. लेकिन यदि लंबे समय तक सूखी खांसी ठीक ना हो, तो डॉक्टर से जांच करवानी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.