नई दिल्ली: वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां दोस्त की बहन से प्यार करने पर युवक की हत्या कर दी गई. इस वारदात को लड़की के भाई, मामा और कुछ अन्य लोगों ने अंजाम दिया. लड़के के गले पर चाकू से कई वार किए गए. घटना मंगलवार रात की है, जब मृतक उसी इलाके में घूम रहा था जहां लड़की के परिवार वाले रहते हैं. हालांकि पुलिस ने हत्या के दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजौरी गार्डन के टीसी कैम्प इलाके में बीती रात डब्ल्यू उर्फ बादल नाम के युवस्क की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी पुलिस को गुरुगोविंद सिंह हॉस्पिटल से मिली जहां घायल डब्ल्यू को जब इलाज के लिए लाया गया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सफदरजंग भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मरने से पहले मृतक ने पुलिस को बयान दर्ज कराए थे, जिनके आधार पर पुलिस ने रात में ही दो आरोपी शाहआलम उर्फ चन्ना और लाडला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मृतक के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी लाडला और मृतक डब्ल्यू कभी दोस्त थे और साथ ही काम भी करते थे. तब डब्ल्यू की दोस्ती लाडला की बहन से हुई और डब्ल्यू के दोस्त की मानें तो दोनों शादी करने वाले थे. लड़की के परिजन भी शादी को तैयार थे, लेकिन वे डब्ल्यू को धर्म परिवर्तन के लिए कह रहे थे, जिसे उसने मना कर दिया और यहीं से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.
ये भी पढ़ें- प्रेमी की हत्या करवाने जौनपुर जा रही शादीशुदा प्रेमिका गिरफ्तार, दो शूटर फरार
लड़की के परिजनों ने उसे पश्चिम बंगाल भेज दिया और मृतक के दोस्तों के अनुसार, तब से लड़की के परिजन बदला लेने की फिराक में थे और वारदात वाली रात डब्ल्यू किसी को पैसे देने गया था. फोन पर किसी से बात कर रहा था. इसी बीच लड़की का भाई लाडला और मामा के साथ कुछ और लोगों ने उसे रोक लिया. उससे पूछा किससे बात कर रहे हो, इसी बात पर बहस हुई और उन्होंने डब्ल्यू पर चाकू से कई वार किए.
मृतक अपने छोटे भाई और मां के साथ किराए पर रहता था. उसकी मां का कहना है कि उसे कुछ नहीं पता. किससे क्या दुश्मनी थी वो बस इंसाफ की मांग कर रही है. फिलहाल जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए टीम कोशिश कर रही है.