नई दिल्ली: लूट, हत्या और जबरन उगाही जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश योगेश टिल्लू को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. योगेश टिल्लू पहलवान किशन का साथी था. साल 2017 में उसने अपने विरोधी कालू बंजारा की हत्या कर दी थी.
मामले में पुलिस ने योगेश टिल्लू की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
जानें क्या था मामला
अतिरिक्त आयुक्त एके सिंगला के अनुसार एएसआई दिनेश और बिजेंदर को सूचना मिली थी कि योगेश उर्फ टिल्लू झरोदा कलां गंदा नाला के पास हथियार समेत आएगा. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
पुलिस टीम को देखते ही योगेश ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया गया है.
जल्द पैसा कमाने के लिए बना गैंगस्टर
आरोपी योगेश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कपड़ों का कारोबार करते हैं. 12वीं कक्षा पास करने के बाद उसने नजफगढ़ के गैंगस्टर प्रदीप बांका का हाथ थाम लिया और उसके साथ वारदात करने लगा.
पहली बार उसे एयरपोर्ट पर लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने पहलवान कृष्ण के साथ भी काम किया. वह कृष्ण पहलवान के साथ पीएसओ बनकर रहने लगा. साल 2016 में उसने अपने साथियों के साथ कृष्ण पहलवान के ही दो अन्य पीएसओ की हत्या कर दी.
लोगों से वसूलता था रंगदारी
जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना गैंग बना लिया. उसके गैंग में दर्शन, जय, शक्ति एवं अन्य बदमाश शामिल हैं. आरोपी संपत्ति विवाद निपटाने के अलावा लोगों से जबरन उगाही करने लगा. इस दौरान उसकी और कालू बंजारा की आपसी रंजिश हो गई. इसके बाद उसने कालू बंजारा की हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी योगेश फरार चल रहा था.