ETV Bharat / bharat

आर्टिकल 370 पर लाए गए प्रस्ताव के विरोध में जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा - UPROAR IN JKASHMIR ASSEMBLY

Uproar in JK Assembly: विधानसभा सत्र के चौथे दिन हंगामे के चलते कार्यवाही रोक दी गई.

UPROAR IN JKASHMIR ASSEMBLY
जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 10:53 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र के चौथे दिन जमकर बवाल हुआ. विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में जबरदस्त धक्कामुक्की और भिड़ंत हुई. जानकारी के मुताबिक यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है.

बता दें, आज गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई शुरू हो गई. सदन में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं.

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा (ETV Bharat)

हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन के मार्शल को बीच-बचाव करना पड़ा. इसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा. वहीं, खबर मिली है कि सदन में हंगामे के बीच जय श्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए. वहीं, पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली की मांग को लेकर नया प्रस्ताव पेश किया.

रविंद्र रैना ने NC पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के नेता रविंद्र रैना ने इस मसले पर कहा कि 370 अब इतिहास बन चुका है. उसे वापस नहीं लाया जा सकता. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान को लगातार बढ़ावा दे रही है. 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है. ऐसे में 370 के प्रस्ताव को सदन में पेश करना दिखाता है कि यह सरकार और कांग्रेस दोबारा खून-खराबा बढ़ाना चाहती है. नेशनल कॉफ्रेंस सरकार ने भारत मां की पीठ में छुरा घोंपा है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर प्रस्ताव पारित, BJP ने जताया विरोध

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र के चौथे दिन जमकर बवाल हुआ. विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में जबरदस्त धक्कामुक्की और भिड़ंत हुई. जानकारी के मुताबिक यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है.

बता दें, आज गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई शुरू हो गई. सदन में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं.

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा (ETV Bharat)

हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन के मार्शल को बीच-बचाव करना पड़ा. इसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा. वहीं, खबर मिली है कि सदन में हंगामे के बीच जय श्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए. वहीं, पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली की मांग को लेकर नया प्रस्ताव पेश किया.

रविंद्र रैना ने NC पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के नेता रविंद्र रैना ने इस मसले पर कहा कि 370 अब इतिहास बन चुका है. उसे वापस नहीं लाया जा सकता. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान को लगातार बढ़ावा दे रही है. 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है. ऐसे में 370 के प्रस्ताव को सदन में पेश करना दिखाता है कि यह सरकार और कांग्रेस दोबारा खून-खराबा बढ़ाना चाहती है. नेशनल कॉफ्रेंस सरकार ने भारत मां की पीठ में छुरा घोंपा है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर प्रस्ताव पारित, BJP ने जताया विरोध

Last Updated : Nov 7, 2024, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.