ETV Bharat / sports

BGT 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया में ढहे भारत के शेर, केएल राहुल फिर फेल, ध्रुव जुरेल का शानदार अर्धशतक - AUSTRALIA A VS INDIA A

IND A vs AUS A के बीच MCG पर खेले जा रहे दूसरे अनऑफ़िशियल टेस्ट में केएल राहुल विफल रहे. वहीं, ध्रुव ने अर्धशतक जड़ा.

KL Rahul and Dhruv Jurel
केएल राहुल और ध्रुव जुरेल (AFP and ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 7, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 5:26 PM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2024 के शुरू होने से पहले भारत ए की टीम गुरुवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह से ढह गई. ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने भारत का शीर्ष-क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.

ऑस्ट्रेलिया के सामने ढहे भारत के शेर
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन भारत ए की पारी की शुरुआती 16 गेंदों के भीतर आउट होकर वापस पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की बिखरती हुई पारी को संभाला.

नेसर और बोलैंड की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर भारत ए की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 16 गेंदों के भीतर भारत ए के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया.

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फेल
केएल राहुल, जिन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड में भारत के दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था, इस सप्ताह की शुरुआत में भारत ए की टीम में शामिल हुए. राहुल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली थी, लेकिन पर्थ में पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के कारण कर्नाटक के इस बल्लेबाज को भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से आगे बढ़कर ओपनिंग स्पॉट पर भेजा गया.

लेकिन, खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल एक बार फिर नाकाम रहे और 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया.

अभिमन्यु, रुतुराज और सुदर्शन रहे विफल
बता दें कि, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग स्पॉट के लिए राहुल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन भी दावेदार हैं, जो तेज गेंदबाज नेसर की गेंद पर शुरुआती ओवर में 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद साईं सुदर्शन (0) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (4) भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाएं. हालांकि, देवदत्त पडिक्कल (26) ने लंच तक जुरेल का साथ दिया. इसके बाद वह भी तेज गेंदबाज नेसर का शिकार बने.

जुरेल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
ईशान किशन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ही ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाजों की तेज गेंदबाजी और उछाल के सामने टिके रहे. भारत का स्कोर एक समय पर 7 विकेट पर 103 रन था, लेकिन जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 118 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत ए ने पहली पारी 161 रन के स्कोर पर सिमट गई. ध्रुव जुरेल (80) को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की चुनौती को पार नहीं कर पाया. पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत के 161 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए है. वह भारत से अभी 108 रन पीछे हैं. बल्लेबाजों द्वारा निराश किए जाने के बाद भारतीय फैंस को दूसरे दिन अपने गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2024 के शुरू होने से पहले भारत ए की टीम गुरुवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह से ढह गई. ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने भारत का शीर्ष-क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.

ऑस्ट्रेलिया के सामने ढहे भारत के शेर
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन भारत ए की पारी की शुरुआती 16 गेंदों के भीतर आउट होकर वापस पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की बिखरती हुई पारी को संभाला.

नेसर और बोलैंड की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर भारत ए की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 16 गेंदों के भीतर भारत ए के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया.

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फेल
केएल राहुल, जिन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड में भारत के दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था, इस सप्ताह की शुरुआत में भारत ए की टीम में शामिल हुए. राहुल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली थी, लेकिन पर्थ में पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के कारण कर्नाटक के इस बल्लेबाज को भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से आगे बढ़कर ओपनिंग स्पॉट पर भेजा गया.

लेकिन, खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल एक बार फिर नाकाम रहे और 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया.

अभिमन्यु, रुतुराज और सुदर्शन रहे विफल
बता दें कि, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग स्पॉट के लिए राहुल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन भी दावेदार हैं, जो तेज गेंदबाज नेसर की गेंद पर शुरुआती ओवर में 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद साईं सुदर्शन (0) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (4) भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाएं. हालांकि, देवदत्त पडिक्कल (26) ने लंच तक जुरेल का साथ दिया. इसके बाद वह भी तेज गेंदबाज नेसर का शिकार बने.

जुरेल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
ईशान किशन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ही ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाजों की तेज गेंदबाजी और उछाल के सामने टिके रहे. भारत का स्कोर एक समय पर 7 विकेट पर 103 रन था, लेकिन जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 118 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत ए ने पहली पारी 161 रन के स्कोर पर सिमट गई. ध्रुव जुरेल (80) को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की चुनौती को पार नहीं कर पाया. पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत के 161 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए है. वह भारत से अभी 108 रन पीछे हैं. बल्लेबाजों द्वारा निराश किए जाने के बाद भारतीय फैंस को दूसरे दिन अपने गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Nov 7, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.