मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2024 के शुरू होने से पहले भारत ए की टीम गुरुवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह से ढह गई. ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने भारत का शीर्ष-क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
ऑस्ट्रेलिया के सामने ढहे भारत के शेर
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन भारत ए की पारी की शुरुआती 16 गेंदों के भीतर आउट होकर वापस पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की बिखरती हुई पारी को संभाला.
- Easwaran dismissed for Duck.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024
- Rahul dismissed for 4.
- Sudarshan dismissed for Duck.
- Ruturaj dismissed for 4.
INDIA A 11 FOR 4 FROM 2.4 OVERS ❌ pic.twitter.com/Aw8d0XTK8N
नेसर और बोलैंड की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर भारत ए की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 16 गेंदों के भीतर भारत ए के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया.
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फेल
केएल राहुल, जिन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड में भारत के दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था, इस सप्ताह की शुरुआत में भारत ए की टीम में शामिल हुए. राहुल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली थी, लेकिन पर्थ में पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के कारण कर्नाटक के इस बल्लेबाज को भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से आगे बढ़कर ओपनिंग स्पॉट पर भेजा गया.
Easwaran - 0(3).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 7, 2024
KL Rahul - 4(4).
Sudharsan - 0(1).
Ruturaj - 4(6).
- INDIA A STRUGGLE AT MCG AS THEY ARE NOW 11/4...!!!! pic.twitter.com/vcaQjao4az
लेकिन, खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल एक बार फिर नाकाम रहे और 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया.
अभिमन्यु, रुतुराज और सुदर्शन रहे विफल
बता दें कि, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग स्पॉट के लिए राहुल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन भी दावेदार हैं, जो तेज गेंदबाज नेसर की गेंद पर शुरुआती ओवर में 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद साईं सुदर्शन (0) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (4) भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाएं. हालांकि, देवदत्त पडिक्कल (26) ने लंच तक जुरेल का साथ दिया. इसके बाद वह भी तेज गेंदबाज नेसर का शिकार बने.
FIFTY FOR DHRUV JUREL....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024
- Jurel smashed a brilliant fifty from 118 balls when India A was 11 for 4 against Australia A at MCG.
A Big positive for India ahead of Border Gavaskar Trophy 🇮🇳 pic.twitter.com/s7kdckPoG1
जुरेल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
ईशान किशन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ही ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाजों की तेज गेंदबाजी और उछाल के सामने टिके रहे. भारत का स्कोर एक समय पर 7 विकेट पर 103 रन था, लेकिन जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 118 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
WELL PLAYED DHRUV JUREL 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024
- The scores of Top 5 India A batters are 0,4,0,4 & 26
Then Jurel scored 80 runs from 186 balls in tough conditions at MCG against Australia A 👌
A great positive for Team India ahead of BGT. pic.twitter.com/zjojp3FLJu
पहले दिन चायकाल तक भारत का स्कोर (155/8) है. ध्रुव जुरेल (80) और प्रसिद्ध कृष्णा (13) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 85 गेंद में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.