ETV Bharat / state

श्रमिक ट्रेन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने हजारों की संख्या में उमड़े मजदूर

पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में सरकारी स्कूल के बाहर एक तरफ जहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खड़े थे. श्रमिकों ने उम्मीद जताई है कि उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. जिसके बाद वो अपने घर आसानी से जा सकेंगे.

workers gathered to register for Sharmik special
हजारों की संख्या में उमड़े मजदूर
author img

By

Published : May 18, 2020, 2:47 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल के बाहर सुबह 2 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रमिक मजदूर खड़े हैं. दरअसल श्रमिक मजदूरों को घर भेजने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन हो रहा है. जिसके बाद से ही यहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जुटे हैं.

घर जाने के लिए घंटो से लाइन में लगे मजदूर
'रात 2 बजे से लगे हैं लाइन में'


ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले कुछ श्रमिकों ने बताया कि वो यहां रात 2 बजे से लगे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वे सभी यहां सिलाई का काम करते थे और लॉकडाउन लगने की वजह से उनका रोजगार भी छिन चुका है. अब हमारे पास ना खाने के लिए खाना बचा है और ना रहने के लिए जगह. जिस वजह से हम अपने घर जाने के लिए यहां रात 2 बजे से ही लाइन में लगे हैं. श्रमिकों ने उम्मीद जताई कि उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. जिसके बाद वो अपने घर आसानी से जा सकेंगे.


कांग्रेसी कार्यकर्ता चला रहे सैनिटाइजेशन अभियान


वेस्ट विनोद नगर स्थित सरकारी स्कूल के बाहर एक तरफ जहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खड़े थे. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के सामानों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से सैनिटाइज भी किया जा रहा था. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां काफी संख्या में मजदूर कई घंटे से खड़े हैं और उनमें कोरोना का संक्रमण ना फैले. इसलिए वो यहां सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल के बाहर सुबह 2 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रमिक मजदूर खड़े हैं. दरअसल श्रमिक मजदूरों को घर भेजने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन हो रहा है. जिसके बाद से ही यहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जुटे हैं.

घर जाने के लिए घंटो से लाइन में लगे मजदूर
'रात 2 बजे से लगे हैं लाइन में'


ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले कुछ श्रमिकों ने बताया कि वो यहां रात 2 बजे से लगे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वे सभी यहां सिलाई का काम करते थे और लॉकडाउन लगने की वजह से उनका रोजगार भी छिन चुका है. अब हमारे पास ना खाने के लिए खाना बचा है और ना रहने के लिए जगह. जिस वजह से हम अपने घर जाने के लिए यहां रात 2 बजे से ही लाइन में लगे हैं. श्रमिकों ने उम्मीद जताई कि उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. जिसके बाद वो अपने घर आसानी से जा सकेंगे.


कांग्रेसी कार्यकर्ता चला रहे सैनिटाइजेशन अभियान


वेस्ट विनोद नगर स्थित सरकारी स्कूल के बाहर एक तरफ जहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खड़े थे. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के सामानों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से सैनिटाइज भी किया जा रहा था. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां काफी संख्या में मजदूर कई घंटे से खड़े हैं और उनमें कोरोना का संक्रमण ना फैले. इसलिए वो यहां सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.