नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल के बाहर सुबह 2 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रमिक मजदूर खड़े हैं. दरअसल श्रमिक मजदूरों को घर भेजने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन हो रहा है. जिसके बाद से ही यहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जुटे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले कुछ श्रमिकों ने बताया कि वो यहां रात 2 बजे से लगे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वे सभी यहां सिलाई का काम करते थे और लॉकडाउन लगने की वजह से उनका रोजगार भी छिन चुका है. अब हमारे पास ना खाने के लिए खाना बचा है और ना रहने के लिए जगह. जिस वजह से हम अपने घर जाने के लिए यहां रात 2 बजे से ही लाइन में लगे हैं. श्रमिकों ने उम्मीद जताई कि उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. जिसके बाद वो अपने घर आसानी से जा सकेंगे.
कांग्रेसी कार्यकर्ता चला रहे सैनिटाइजेशन अभियान
वेस्ट विनोद नगर स्थित सरकारी स्कूल के बाहर एक तरफ जहां हजारों की संख्या में मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खड़े थे. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के सामानों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से सैनिटाइज भी किया जा रहा था. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां काफी संख्या में मजदूर कई घंटे से खड़े हैं और उनमें कोरोना का संक्रमण ना फैले. इसलिए वो यहां सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं.