नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर हर रोज लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके का है. यहां के कुंवर सिंह नगर की महिलाओं ने हाथों में खाली बाल्टी लेकर दिल्ली जल बोर्ड के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.
दिल्ली जल बोर्ड का विरोध कर रही इन महिलाओं ने बताया कि यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है. हमें पीने के पानी का इंतजाम दूर के क्षेत्रों से करना पड़ता है. इस इलाके में दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन तक नहीं बिछाई है.
'कई बार की गई शिकायत'
जल बोर्ड का विरोध कर रहीं इन महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में जल बोर्ड का टैंकर भी नहीं आता है. आरोप है कि स्थानीय 'आप' विधायक महेंद्र यादव और जल बोर्ड से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.
'पूरे कॉलोनी में एक ही नल है'
लोगों का कहना है कि वो पानी के लिए तरस रहे हैं. पूरी कॉलोनी में एक ही नल है, जिससे सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. लोगों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें दूर से पानी लाना पड़ता है.
'देर रात आता है पानी'
पानी की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी पूजा बताती हैं कि जो कॉलोनी में एक नल है उसमें भी पानी आने का समय फिक्स नहीं है. कभी सुबह तो कभी देर रात पीने का पानी आता है.
'जल बोर्ड का टैंकर भी नहीं आता'
उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय विधायक महेंद्र यादव से भी शिकायत की गई है लेकिन पाइप लाइन नहीं बिछाई गई, न ही इलाके में जल बोर्ड द्वारा पानी का टैंकर भेजा जाता है.