नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक महिला से मोबाइल छीने जाने की वारदात सामने आई है, जिसके बाद महिला ने स्नैचर का पीछाकर उसे दबोच लिया. पुलिस के अनुसार यह घटना 11 दिसंबर को सुबह करीब 9:30 बजे घटी थी. दरअसल, बदमाशों ने मोती नगर से राजौरी गार्डन स्थित अपने ऑफिस जा रही महिला रुचि का मोबाइल छीन फरार हो गए, इसके बाद महिला ने किसी अन्य स्कूटी सवार व्यक्ति से मदद लेकर बदमाशों का पीछा किया. महिला एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही.
पुलिस और महिला से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 किलोमीटर तक उन्होंने स्नैचर का पीछा किया. इस दौरान इन स्नैचरों ने भागते हुए भी दो और लोगों का मोबाइल स्नैच कर लिया. महिला के अनुसार स्नैचर काफी तेज गति से अपनी स्कूटी चला रहे थे. उसका पीछा करने के दौरान दो बार एक्सीडेंट भी हुआ. इस दौरान महिला और स्कूटी सवार को भी चोट आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पीछा कर इंद्रलोक के रेड लाइट पर स्नैचर को दबोच लिया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. वहीं, राजौरी गार्डन पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया.
बहादुर महिला रुचि ने कहा कि शुरू में उन्हें भी डर लगा था कि कहीं कोई हथियार होने पर स्नैचर हमला न कर दे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उस बदमाश का पीछा करते रहे. उनका कहना है कि अधिकतर लोग स्नैचिंग के बाद विरोध और पीछा करना तो दूर थाने में FIR तक दर्ज नहीं कराते जो गलत है. इससे ऐसे अपराधियों का मनोबल और बढ़ता है.
ये भी पढ़ें : पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, 7वें चरण की बहाली की मांग
महिला की इस बहादुरी से जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल का कहना है कि महिला ने बहुत ही बहादुरी का काम किया है और इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी, ताकि लोगों में जागरुकता भी आए. उनका यह भी कहना है कि महिला को इस बहादुरी के लिए पुलिस की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा. फरार स्नैचर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : बेघरों के लिए केजरीवाल सरकार का ऐक्शन प्लान तैयार, हेल्पलाइन नंबर जारी