नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में एमसीडी स्कूल में विंटर कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा उपस्थित रही. जिन्होंने इस प्रोग्राम के लिए एमसीडी स्कूल के अध्यापकों और छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि पहली बार एमसीडी स्कूल में विंटर कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन हुआ है.
इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने बताया कि मादीपुर इलाके में स्थित नगर निगम स्कूल में विंटर कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इस प्रोग्राम में एक ही स्कूल में नगर निगम के लगभग 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया हैं. ऐसे में विंटर कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन पहली बार प्राइवेट स्कूलों की तरह दिल्ली के नगर निगम स्कूल में किया गया. जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया. जहां इस अवसर पर स्कूल के छात्र और छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी भारी संख्या में इस प्रोग्राम का हिस्सा बने.
वहीं प्रोग्राम के दौरान स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. जहां बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर प्रोग्राम में उपस्थित सभी मंत्रमुग्ध हो उठे और सभी ने इन बच्चों की तारीफ की. वहीं एनसीसी कैडिट के छात्रों ने अपने रोमांचकारी करतब को दिखा कर सभी का मन मोह लिया.
'प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बहुत आगे'
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्कूल के छात्र और छात्राओं की प्रस्तुति व एग्जीबिशन को देखकर यही कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के मुकाबले बहुत आगे हैं और नगर निगम के स्कूल प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा के क्षेत्र में मात दे रहे हैं.