नई दिल्ली: पब्जी खेलने से रोका तो छोड़ दिया घर, जी हां सुनकर बात बड़ी अजीब लगती है लेकिन वेस्ट दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही मामले को सुलझाया है. घटना के महज एक ही दिन बाद नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया.
यह था पूरा मामला
ख्याला थाना पुलिस को 1 दिसंबर को एक लड़की के गायब होने की लिखित शिकायत दी गई. जिसके बाद फौरन पुलिस हरकत में आई और किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लड़की के तमाम रिश्तेदारों से बातचीत की. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला.
इस दौरान पुलिस ने जब परिवार से बात की तो परिवार वालों को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि लड़की कहां गई किसके साथ गई. इस दौरान पुलिस को ये जानकारी उसके दोस्तों से मिली कि पिछले कुछ समय से वो पब्जी खेलने की आदी हो गयी थी और जब परिवार वालों ने मना किया और उससे फोन छीन लिया तो इस बात से वो नाराज थी. इस बीच उसने अपने अकाउंट से 15 हजार रूपए भी निकाले.
एक साथी के इंस्टाग्राम मैसेज की जानकारी भी पुलिस को मिली, जिसमें उसने बाय-बाय लिखा था. साथ ही उसके बैक ग्राउंड से पुलिस को हाइवे से बस से जाती हुई तस्वीर दिखी. इस बीच पुलिस को एक और क्लू मिला कि वो अक्सर लखनऊ में रहने वाले एक नाबालिग लड़के के साथ पब्जी खेलती थी. इतनी जानकारी मिलते ही ख्याला थाना पुलिस की टीम फौरन लखनऊ के लिए रवाना हुई. जहां से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया.