नई दिल्ली: नांगल इलाके में साप्ताहिक बाजार एक बार फिर से लगने की शुरुआत हो गई. जिसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि जब से लॉकडाउन हुआ तभी से साप्ताहिक बाजार बंद किए गए थे. जिसके बाद अब सरकार की इजाजत मिलने के बाद पहली बार बाजार खुला है. हालांकि बाजार में पहले जैसी भीड़ तो नहीं थी लेकिन लोग इस फैसले से काफी खुश भी दिख रहे थे.
हालांकी ट्रायल के तौर पर कई इलाकों में पहले ही से साप्ताहिक बाजार लगने लगे थे, लेकिन कुछ इलाकों में जोन वाइज बाजार खोलने के फैसले अब किए गए हैं. जिसको लेकर नांगल में साप्ताहिक बाजार लगा और वहां आने वाले दुकानदार काफी खुश दिखे.
पटरी पर वापस लौट आएगी जिंदगी
उनका कहना था कि लगभग 6 महीने से अधिक का समय बीत गया और इस बीच कितनी परेशानियां झेली, यह कोई नहीं समझ सकता. हम लोगों ने तमाम कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. धीरे-धीरे बाजार को खोल दिया गया, लेकिन साप्ताहिक बाजार को नहीं खोला गया. लेकिन अब हम खुश हैं. क्योंकि हम रोज कमाने रोज खाने वाले हैं. अब एक बार फिर से बाजार के शुरू होने से उनकी जिंदगी पटरी पर आने लगेगी और उम्मीद करते हैं धीरे-धीरे सब कुछ बेहतर होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ख्याल
हालांकि धीरे-धीरे सब कुछ अनलॉक कर दिया गया है. ऐसे में सप्ताहिक बाजार के खुलने से रोज कमाने रोज खाने वाले लोगों की जिंदगी एक बार फिर से बेहतर होने की उम्मीद है. लेकिन इस बीच यह भी सच है कि इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल सभी को कोरोना के बचा सकता है और इस बात का ध्यान बाजार में लगाने वाले दुकानदारों के साथ-साथ आने वाले ग्राहकों को भी ध्यान में रखना पड़ेगा.