नई दिल्लीः नांगलोई इलाके के लोकेश सिनेमा हॉल के बाहर बनी जमा होने से रोड की हालत बेहद खस्ता है. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को हद से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हल्की बारिश के बाद ही कीचड़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने बताया कि सिनेमा हॉल के बाहर कीचड़ जमा होने से यहां रेहड़ी लगाने वाले कई लोगों का रोजगार छिन जाता है.
मच्छर पनपने से बढ़ रहा बीमारियों का खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश का पानी सड़कों और नालियों में जम जाने के बाद मच्छर पनपने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है. केवल यही नहीं सड़क किनारे कीचड़ और जलभराव होने से पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती है.
पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण के बाद भी समाधान नहीं
इस बारे में संबंधित विभाग को कई बार सूचित किया गया, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा यहां का निरीक्षण किया गया. बावजूद इसके अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है.