नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो वहीं लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ा. अंडर पास में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी की सड़कों की बात करें तो बारिश के बाद सड़कों पर भारी जल भराव जमा हो जाता है. सदर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आजाद मार्केट रोड पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कुछ देर की बारिश के बाद इस सड़क पर पानी भर गया और लोगों को काफी परेशानी हुई.
दिल्ली आजाद मार्केट इलाके में अंडर पास पानी भरने से लोगों की गाड़ी बंद हो रही है, जिससे लोग MCD को कोसते नजर आए. लोगों ने कहा कि कुछ घंटों की बारिश ने MCD की पोल खोल दी.
पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार को प्री-मानसून बारिश, जानें क्या हैं आज के अनुमान