ETV Bharat / state

तिलक नगर में शहीदी दिवस पर लगाया गया गर्म कपड़ों का लंगर - Martyr Day in Tilak Nagar

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रविवार को सचखंड सेवा सोसायटी द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर गर्म कपड़ों का लंगर लगाया गया. जिसको लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लंगर का आयोजन सचखंड सेवा सोसायटी द्वारा पिछले 6 सालों से लगातार किया जा रहा है.

शहीदी दिवस पर गर्म कपड़ों का लंगर
शहीदी दिवस पर गर्म कपड़ों का लंगर
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:13 PM IST

शहीदी दिवस पर लगाया गया गर्म कपड़ों का लंगर

नई दिल्ली: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे और माता गुजरी की शहादत को दिसंबर के आखिरी सप्ताह सिख समुदाय के लोग शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं. इस मौके पर तिलक नगर इलाके में हर एक उम्र के लोगों के लिए गर्म कपड़ों का लंगर लगाया गया. जिसको लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. लंगर का आयोजन सचखंड सेवा सोसायटी द्वारा पिछले 6 सालों से लगातार किया जा रहा है. संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा करने के पीछे बस एक ही उद्देश्य है कि शहीदी दिवस के मौके पर जरूरतमंदो की सेवा की जाए. जो कपड़े जरूरतमंदों को बांटे जाते हैं उसे समुदाय के लोगों द्वारा इकट्ठा करने के बाद उनकी अच्छे तरीके से सफाई करने के बाद पैकिंग की जाती है और उन्हें इस लंगर के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है. इसमें नए कपड़े भी शामिल हैं. इस मौके पर तिलक नगर इलाके के आप पार्षद अशोक मानू भी पहुंचे. उन्होंने आयोजकों को खूब सराहा और कहा कि भीषण सर्दी में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े देने से बड़ा पुण्य का काम कोई हो नहीं सकता. 27 दिसंबर 1704 में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था, जिसे शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं.

पटपड़गंज क्लाउड 9 अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने छात्रों को बांटे कंबल
क्रिसमस के मौके पर पटपड़गंज क्लाउड 9 अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने आपस में सहयोग करके आईपी एक्सटेंशन के नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया. अस्पताल की पदाधिकारी प्रिया सिंह ने बताया की क्लाउड नाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की तरफ से सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं, जिसमें हेल्थ कैंप और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर मुख्य रूप से शामिल है. इस काम में अस्पताल प्रशासन के अलावा अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने भी अपना सहयोग दिया. नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने क्लाउड 9 ग्रुप डॉक्टर्स और स्टाफ का धन्यवाद किया है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन की तरफ से हॉस्टल चलाया जाता है. इस हॉस्टल में दर्जनों छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. उन्हें ब्रेल लिपि पढ़ाई जाती है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरा ड्रोन, ट्रेन परिचालन रोकनी पड़ी

शहीदी दिवस पर लगाया गया गर्म कपड़ों का लंगर

नई दिल्ली: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे और माता गुजरी की शहादत को दिसंबर के आखिरी सप्ताह सिख समुदाय के लोग शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं. इस मौके पर तिलक नगर इलाके में हर एक उम्र के लोगों के लिए गर्म कपड़ों का लंगर लगाया गया. जिसको लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. लंगर का आयोजन सचखंड सेवा सोसायटी द्वारा पिछले 6 सालों से लगातार किया जा रहा है. संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा करने के पीछे बस एक ही उद्देश्य है कि शहीदी दिवस के मौके पर जरूरतमंदो की सेवा की जाए. जो कपड़े जरूरतमंदों को बांटे जाते हैं उसे समुदाय के लोगों द्वारा इकट्ठा करने के बाद उनकी अच्छे तरीके से सफाई करने के बाद पैकिंग की जाती है और उन्हें इस लंगर के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है. इसमें नए कपड़े भी शामिल हैं. इस मौके पर तिलक नगर इलाके के आप पार्षद अशोक मानू भी पहुंचे. उन्होंने आयोजकों को खूब सराहा और कहा कि भीषण सर्दी में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े देने से बड़ा पुण्य का काम कोई हो नहीं सकता. 27 दिसंबर 1704 में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था, जिसे शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं.

पटपड़गंज क्लाउड 9 अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने छात्रों को बांटे कंबल
क्रिसमस के मौके पर पटपड़गंज क्लाउड 9 अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने आपस में सहयोग करके आईपी एक्सटेंशन के नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया. अस्पताल की पदाधिकारी प्रिया सिंह ने बताया की क्लाउड नाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की तरफ से सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं, जिसमें हेल्थ कैंप और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर मुख्य रूप से शामिल है. इस काम में अस्पताल प्रशासन के अलावा अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने भी अपना सहयोग दिया. नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने क्लाउड 9 ग्रुप डॉक्टर्स और स्टाफ का धन्यवाद किया है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन की तरफ से हॉस्टल चलाया जाता है. इस हॉस्टल में दर्जनों छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. उन्हें ब्रेल लिपि पढ़ाई जाती है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरा ड्रोन, ट्रेन परिचालन रोकनी पड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.