नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते इन दिनों अस्पतालों को सबसे अधिक परेशानी ब्लड के लिए हो रही हैं. ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के चलते कई गंभीर रोगियों को भी खून नहीं मिल पा रहा हैं. लेकिन इसी बीच हरि नगर के डीडीयू हॉस्पिटल में एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में लोगों ने आकर अपना ब्लड डोनेट किया. वहीं यह ब्लड थैलेसीमिक बच्चों और जरूरतमंद लोगों के लिए इकट्ठा किया जा रहा हैं.
बाहर कैंप लगाने की परमिशन नहीं
जितेंद्र सिंह सोनू के मुताबिक लॉकडाउन के चलते कहीं बाहर कैंप लगा नहीं सकते. इसलिए हॉस्पिटल परिसर में ही इस कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें लगभग 55 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ है. क्योंकि स्वयंसेवी संस्था के लोगों और वॉलिंटियर के द्वारा यहां पर ब्लड डोनेट किया गया है.
मेंटेन किया गया सोशल डिस्टेंस
वही इस ब्लड डोनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. जहां ब्लड डोनेशन के लिए बस के अंदर 4 सीटें हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए सिर्फ 2 सीटों पर ही लोगों से ब्लड डोनेट कराया गया.
रक्तदान है महादान
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन के चलते जहां लोग गरीबों और जरूरतमदों को खाना खिला रहे हैं. वहीं यह लोग अपना ब्लड देकर पुण्य का काम कर रहे हैं. जितेंद्र सिंह सोनू का कहना है कि गरीब और जरूरतमंदों के लिए बाहर खाने का लंगर चल रहा है, तो वही हॉस्पिटल के अंदर ब्लड का लंगर चलाया जा रहा है. जिससे लोगों की जान बचाई जा सके.