नई दिल्ली: विश्व हिंदू महासंघ ने दिल्ली के जंतर मंतर पर माजुली एक्ट को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने हिस्सा लिया और कहा की हम मोदी सरकार से अपील करते हैं कि वह इस एक्ट को शीघ्र लागू करें. साथ ही कहा कि हमने इस को लेकर मोदी और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पत्र भी भेजा है. हमारी मांग है कि वह इस एक्ट को लागू करें और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:-नानकपुरा: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बच्चों ने दिया अपना गुल्ल्क
महंत सुरेंद्रनाथ ने कहा कि असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र में विकास करने की बात कही थी और यह अकेला ऐसा आईलैंड है, जिसे जिले का दर्जा दिया गया है. दिल्ली में इसको लेकर अभी तक प्रदर्शन नहीं हुआ था. जिसकी वजह से इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.
सुरेंद्रनाथ ने इस एक्ट को लेकर जानकारी दी और कहा कि माजुली ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य विश्व का सबसे बड़ा टापू है. बीसवीं सदी तक इसका क्षेत्रफल 880 किलोमीटर था, जो अब सिमटकर 800 वर्ग किलोमीटर रह गया है. माजुली को असम की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:-महरौलीः विश्व हिंदू परिषद और श्री रामाड्राटीक क्लब ने कराया सुंदरकांड पाठ
15 वीं शताब्दी में वैष्णव संप्रदाय के प्रवर्तक श्रीमंत शंकरदेव और महादेव ने वैष्णव सत्र की स्थापना की वर्तमान में केवल माजुली में 36 सत्रह हैं. तत्पश्चात संपूर्ण असम में वैष्णव संप्रदाय का प्रचार प्रसार हुआ. इसके महत्व को देखते हुए माजुली के विकास के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों की योजना तैयार की है और असम सरकार ने 2006 में माजु ली कल्चर लैंड के परिजन एक्ट 2006 लागू किया, जिसे अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है.