नई दिल्ली: कोरोनावायरस के साथ-साथ अब बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्लीवासी न सिर्फ अब अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक दिख रहे हैं, बल्कि सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 का भी पालन कर रहे हैं. लोगों के ऐसा करने से जहां एक तरफ कोविड-19 में कमी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामलों में भी गिरावट आनी शुरू हो गई है. यहीं कारण है कि दिल्ली पुलिस सोमवार को मात्र 68 चालान किए हैं.
4 लाख से अधिक जरूरतमंद लोगो को बांटे जा चुके हैं मास्क
15 जून 2020 से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 16 हजार 569 चालान किये गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 421 चालान किये गए, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 38 हजार 435 चालान किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 15 जून 2020 से अब तक 4 लाख 21 हजार 134 लोगों को मास्क भी बांटे जा चुके हैं.