नई दिल्ली: पश्चिमी जिला के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने बसों में जेबतराशी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम आमिर खान है, जो उत्तम नगर की जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.
चोरी का 3 मोबाइल बरामद
इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी का 3 मोबाइल फोन को बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले भी साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ थाना में चोरी का मामला दर्ज है.
एसएचओ की टीम ने पकड़ा
इसकी गिरफ्तारी से एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया की टीम ने तीन मामलों का खुलासा किया है. यह तीनों मामले विकासपुरी थाना इलाके के हैं. डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ महेंद्र दहिया की टीम को बसों की चेकिंग के लिए लगाया गया था.
बस में मोबाइल चोरी कर भागा
इसी चेकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह, कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बस चेकिंग के दौरान इस युवक को उस समय पकड़ा जब यह मोबाइल चोरी कर भाग रहा था.
पुलिस टीम ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया और उससे पूछताछ के बाद दो और मोबाइल फोन बरामद किए. जो विकासपुरी इलाके से ही चुराए गए थे.