ETV Bharat / state

मोती नगर विधानसभा: BJP को जिताने के लिए झुग्गी में रात्रि प्रवास करने निकले सांसद गोयल - delhi election news

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सासंद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल गुरूवार को मोती नगर से प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन के लिए कई झुग्गी कैंपों में पहुंचे. इतना ही नहीं इस दौरान वो चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान के यहां रात को ठहरे.

Vijay goel reached to slums to support bjp candidate subhash sachdeva
BJP सांसद विजय गोयल ने किया झुग्गियों में प्रत्याशी का समर्थन
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार शाम को मोती नगर से प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गी में पदयात्रा निकाली. इसके बाद विजय गोयल चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान के यहां रात को ठहरे.

BJP सांसद विजय गोयल ने किया झुग्गियों में प्रत्याशी का समर्थन

लोगों संग की चाय पर चर्चा
विजय गोयल के साथ उत्साह से भरे लोगों ने 'चाय पर चर्चा' की. इस दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि उनकी झुग्गियों में काफी परेशानियां हैं, पानी की समस्या, भरे हुए सीवर, पतली सड़के जैसी समस्याएं हैं. लेकिन केजरीवाल ने उनकी परेशानियों के लिए एक भी काम नहीं किया.

मनोज पासवान के घर किया भोजन
गोयल रात को चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान के यहां ठहरे. मनोज मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते है. उन्ही के यहां गोयल ने भोजन भी किया. जब लोगों को पता चला कि उनकी झुग्गी में सांसद जो पूर्व मंत्री भी रह चूका है वो रुक रहे हैं तो सब उनसे मिलने आये और गोयल से मिलने के लिए इकट्ठे हो गए.

महफिल में परेशानियों पर हुई साझा
झुग्गी के लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां साझा की और उन्हें बताया कि-

  • सीवर ना होने की वजह से और सड़कें खराब होने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • झुग्गी में रहने वाली औरतों को घंटों लाइन में लग कर पानी भरना पड़ता है और अक्सर ही पानी को लेकर लड़ाई हो जाती है.

सीएए पर गोयल ने दी जानकारी
गोयल ने वहां मौजूद लोगों को सीएए, धारा 370, तीन तलाक कनून के बारे में समझाया. गोयल से चर्चा करने आए नौजवानों ने बताया कि ये सब उन्हें पहले से ही मालूम है और वो गुमराह नहीं होंगे.

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार शाम को मोती नगर से प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गी में पदयात्रा निकाली. इसके बाद विजय गोयल चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान के यहां रात को ठहरे.

BJP सांसद विजय गोयल ने किया झुग्गियों में प्रत्याशी का समर्थन

लोगों संग की चाय पर चर्चा
विजय गोयल के साथ उत्साह से भरे लोगों ने 'चाय पर चर्चा' की. इस दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि उनकी झुग्गियों में काफी परेशानियां हैं, पानी की समस्या, भरे हुए सीवर, पतली सड़के जैसी समस्याएं हैं. लेकिन केजरीवाल ने उनकी परेशानियों के लिए एक भी काम नहीं किया.

मनोज पासवान के घर किया भोजन
गोयल रात को चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान के यहां ठहरे. मनोज मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते है. उन्ही के यहां गोयल ने भोजन भी किया. जब लोगों को पता चला कि उनकी झुग्गी में सांसद जो पूर्व मंत्री भी रह चूका है वो रुक रहे हैं तो सब उनसे मिलने आये और गोयल से मिलने के लिए इकट्ठे हो गए.

महफिल में परेशानियों पर हुई साझा
झुग्गी के लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां साझा की और उन्हें बताया कि-

  • सीवर ना होने की वजह से और सड़कें खराब होने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • झुग्गी में रहने वाली औरतों को घंटों लाइन में लग कर पानी भरना पड़ता है और अक्सर ही पानी को लेकर लड़ाई हो जाती है.

सीएए पर गोयल ने दी जानकारी
गोयल ने वहां मौजूद लोगों को सीएए, धारा 370, तीन तलाक कनून के बारे में समझाया. गोयल से चर्चा करने आए नौजवानों ने बताया कि ये सब उन्हें पहले से ही मालूम है और वो गुमराह नहीं होंगे.

Intro:नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार शाम को मोती नगर से प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गी में पदयात्रा निकाली. इसके बाद विजय गोयल चूना भट्टी की बी-9 झुग्गी में रात्रि निवास के लिए मनोज पासवान के यहाँ रुके.Body:लोगों संग की चाय पर चर्चा

विजय गोयल के साथ उत्साह से भरे सैंकड़ों लोगों ने "चाय पर चर्चा" पर उन्हें बताया कि उनकी झुग्गियों में काफी परेशानियां है. जैसे पानी की समस्या, भरे हुए सीवर, पतली सड़के. लेकिन केजरीवाल ने उनकी परेशानियों के लिए एक भी काम नहीं करके दिया. राम नरेश नामक व्यक्ति ने गोयल को बताया कि इस बार झुग्गी वालों ने तय किया है कि मोदी जी को ही वोट देंगे क्योंकि वो मंदिर बनवा रहे हैं.

मनोज पासवान के घर किया रात्रिभोज

गोयल अपने रात्रि निवास में चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान जो मोबाइल रिपेयर की दूकान चलते हैं के यहाँ रुके. उन्ही के यहां गोयल ने अपना रात्रिभोज किया. जब लोगों को पता चला कि उनकी झुग्गी में सांसद जो पूर्व मंत्री भी रह चूका है वो रुक रहा है तो सब उनसे मिलने आये और गोयल से मिलने के लिए इकट्ठे हो गए. ऐसे में ही लोगों की महफ़िल जम गई और लोग अपने घरों से हारमोनियम, ढोलक लेकर आ गए. गोयल ने लोगों के साथ लोकगीत भी गाए.Conclusion:परेशानियां भी साझा की

झुग्गी के लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां साझा की और उन्हें बताया कि सीवर ना होने के कारण और सड़के खराब होने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. झुग्गी में रहने वाली औरतों को घंटों लाइन में लग कर पानी भरना पड़ता है और अक्सर ही पानी को लेकर लड़ाई हो जाती है. वहां मौजूद एक महिला शकुंतला ने कहा कि जबसे मोदी जी ने घर-घर 'इज़्ज़त घर' बनवाये हैं तब से महिलाओं को बहुत आसानी हो गई है. और तो और अब खाना बनाने के लिए भी उनके पास गैस कनेक्शन हैं.गोयल ने वहां मौजूद लोगों को सीएए , धारा 370 , तीन तलाक़ कनून के बारे में समझाया. गोयल से चर्चा करने आए नौजवानों ने बताया कि ये सब उन्हें पहले से ही मालूम है और वो गुमराह नहीं होंगे. वहां मौजूद लोगों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बहुत रोष था. उनका कहना था कि 2015 में उन्होंने झाडू को वोट दिया था पर इस बार सिर्फ और सिर्फ कमल का ही बटन दबाएंगे.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.