नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली की इंद्रपुरी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. ये बदमाश रॉबरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.
बदमाश से पिस्टल और कारतूस बरामद
बीते दिनों इंद्रपुरी में स्नैचिंग और राबरी की कई वारदातें हुईं. इसके बाद अलग थाना इलाकों में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाना शुरु कर दिया और इसी के तहत इलाके में मुस्तैदी बढ़ा दी और इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम इलाके में टिकट लगाकर ड्यूटी कर रही थी.
तभी एक व्यक्ति जो पैदल चला रहा था पुलिस टीम को संदिग्ध लगा और पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस अपराधी का नाम नरेंद्र उर्फ लाठिया है जो रंजीत नगर इलाके का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने किसानों का किया समर्थन
बदमाश पर 15 मामले दर्ज
इंद्रपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस शातिर अपराधी पर पहले से लगभग 15 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ मामले दूसरे थाना इलाके में भी दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से कुछ मामले सुलझाए भी गए हैं.