नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेश में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अहम बात यह है कि एक आरोपी का पिता यूके में दवाई की दुकान की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई किया करता था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत अरोड़ा (42), विनोद कुमार (44) के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से 232 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रह है.
डीसीपी संजीव कुमार ने दी जानकारी
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि काफी समय से यह जानकारी मिल रही थी कि दिल्ली के एक तस्कर भारी मात्रा में विदेश में ड्रग्स सप्लाई करता है. उन्होंने बताया कि काफी समय से हमारी टीम आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहे थी. 26 फरवरी को जानकारी मिली कि आरोपी पुनीत अरोड़ा भारी मात्रा में ड्रग्स लेकर मटियाला गांव में आने वाला है. जहां पर वह विनोद नाम के शख्स को पैकिंग करने के लिए ड्रग्स देने वाला है.
जानकारी के बाद एसीपी संजय दत्त के नेतृत्व में इंस्पेक्टर तिलक चन्द्र बिष्ट, पवन कुमार, एसआई मनिंदर, एएसआई महिमाल मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर इलाके में चौकसी बढ़ाई गई.
यूके में है आरोपी के पिता की दवाई की दुकान
डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पुनीत अरोड़ा के पिता की यूके के बमघम में आयुर्वेदिक मेडिसिन की दुकान है. जहां पर वह दवाई की आड़ में ड्रग्स सप्लाई करता है. अहम बात यह है कि वह बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स और पब में सप्लाई किया करता था. इसके लिए पुनीत भारत के अलग-अलग राज्यों से ड्रग्स इकट्ठा करके यूके कोरियर से सप्लाई किया करता था.
दूसरा आरोपी है कुरियर एजेंट
पुलिस को जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दूसरा आरोपी विनोद कुमार लंबे समय से कुरियर कंपनी का एजेंट था और उसे कस्टम के चेकिंग के पैंतरे भी पता थे. इस कारण वह पुनीत अरोड़ा के साथ मिलकर ड्रग्स की सप्लाई और पैकिंग करने का काम किया करता था. दोनों करीब 4-5 साल से लगातार ड्रग्स की सप्लाई किया करते थे.
मटियाला से किया गया गिरफ्तार
डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि 26 फरवरी को जब दोनों आरोपियों के आने की सूचना मिली, तभी पुलिस की टीम मटियाला गांव पहुंच गई, जहां पर पुनीत अरोड़ा इको स्पोर्ट्स कार में ड्रग्स लेकर पहुंचा था. वहीं विनोद कुमार स्कूटी पर आया था. पुलिस ने दोनों की पहचान के बाद गिरफ्तार कर लिया.