नई दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात दो हेड कांस्टेबलों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन्हें पहले ही निलंबित कर दिया गया था. दरअसल कुछ दिन पहले मस्कट और कतर से कुछ मजदूर आए थे. इन्हें जांच के लिए रोका गया. जांच में इनके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ. पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सोना उनका नहीं बल्कि उनके मालिक का है. जांच के बाद पुलिस ने उनका सोना जब्त कर लिया. मजदूरों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. जांच के दौरान पता चला कि दो हेड कांस्टेबलों ने मिलकर 50 लाख रुपये का सोना एक्सपोर्ट कर दिया है. (two head constables posted at IGI airport police station arrested)
इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया. मामले की जांच चल रही थी. जानकारी के मुताबिक रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि अभी तक पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं. किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नही कर रहे हैं.
वहीं, द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने ईरानी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के किंगपिन सहित उसके साथी को दबोचकर चोरी की 12 टू व्हीलर को भी बरामद किया है.
डीसीपी द्वारका एम हषर्वर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सिकंदर अली उर्फ साजिद अली और उसके सहयोगी अकबर अली उर्फ कबीर के रूप में हुई है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल के अलावा चोरी की छह स्कूटी और छह मोटरसाइकिल, सोने की दो चूड़ियां, दो मोबाइल के अलावा अलग-अलग तरह के ज्वेलरी भी बरामद किए गए हैं.
इन्हें एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, दिनेश, हेड कांस्टेबल मनीष, मनोज, जगत और कांस्टेबल अरविंद आदि की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. उसके आधार पर मिली निशानदेही पर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की. इन दोनों के बारे में पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली और उसके बाद इन दोनों को पुलिस टीम ने दबोचा. जब इनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने चीटिंग के साथ-साथ वाहन चोरी के मामलों के बारे में खुलासा किया.
इनकी निशानदेही पर फिर सोने की चूड़ियां, मोबाईल, दूसरी ज्वेलरी के अलावा 12 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई. पूछताछ में पता चला कि सिकंदर मुंबई भिवंडी स्थित ईरानी कॉलोनी का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से दिल्ली और महाराष्ट्र में 15 मामले चल रहे हैं. यह लगातार अपना ठिकाना और अपना नाम दोनों बदलकर वारदात को अंजाम देता रहता है. इसका साथी अकबर अली भी मुंबई के ईरानी कॉलोनी का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से 11 मामले चल रहे हैं.