ETV Bharat / state

Crime In Delhi: तिलक नगर में दो ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई वाहन बरामद - पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Two auto lifters arrested in Tilak Nagar
Two auto lifters arrested in Tilak Nagar
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के तिलक नगर थाने की पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार, इनमें से मुख्य आरोपी पर पहले से 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन ऑटो लिफ्टिंग की वारदात सुलझाई गई हैं.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम अमनदीप उर्फ पप्ला और इंद्रजीत सिंह है. इससे पहले तिलक नगर इलाके में एक बैंक मैनेजर की स्कूटी उसी के घर के सामने से चोरी हो गई थी. इसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसके तहत तिलक नगर डिवीजन के एसीपी निर्देशन में और एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, एएसआई प्यारेलाल, हेड कॉन्स्टेबल विकास भास्कर, हेड कॉन्स्टेबल शंकर, हेड कॉन्स्टेबल राजवीर, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान अपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

टीम ने घटनास्थल के और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. इसके बाद पता लगा कि चोर, स्कूटी चोरी करके निहाल विहार इलाके में ले गया है. फिर पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से आरोपी अमनदीप को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह इंद्रजीत सिंह के साथ जा रहा था. आरोपी अमनदीप, चंद्र विहार इलाके का रहने वाला है और वह अलग-अलग इलाके में लगातार वाहन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. उसका साथी इंदरजीत भी उसी इलाके का निवासी है. पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने इस गिरफ्तारी से तिलक नगर थाना क्षेत्र के दो, जनकपुरी के एक, द्वारका के एक और एक केशवपुरम के मामले को सुलझा लिया है.

यह भी पढ़ें-Delhi crime: पुलिस के जिपनेट डाटा को बनाया हथियार, चोरी हुई गाड़ी के मालिक को फोन कर वापस दिलाने का झांसा

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के तिलक नगर थाने की पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार, इनमें से मुख्य आरोपी पर पहले से 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन ऑटो लिफ्टिंग की वारदात सुलझाई गई हैं.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम अमनदीप उर्फ पप्ला और इंद्रजीत सिंह है. इससे पहले तिलक नगर इलाके में एक बैंक मैनेजर की स्कूटी उसी के घर के सामने से चोरी हो गई थी. इसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसके तहत तिलक नगर डिवीजन के एसीपी निर्देशन में और एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, एएसआई प्यारेलाल, हेड कॉन्स्टेबल विकास भास्कर, हेड कॉन्स्टेबल शंकर, हेड कॉन्स्टेबल राजवीर, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान अपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

टीम ने घटनास्थल के और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. इसके बाद पता लगा कि चोर, स्कूटी चोरी करके निहाल विहार इलाके में ले गया है. फिर पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से आरोपी अमनदीप को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह इंद्रजीत सिंह के साथ जा रहा था. आरोपी अमनदीप, चंद्र विहार इलाके का रहने वाला है और वह अलग-अलग इलाके में लगातार वाहन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. उसका साथी इंदरजीत भी उसी इलाके का निवासी है. पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने इस गिरफ्तारी से तिलक नगर थाना क्षेत्र के दो, जनकपुरी के एक, द्वारका के एक और एक केशवपुरम के मामले को सुलझा लिया है.

यह भी पढ़ें-Delhi crime: पुलिस के जिपनेट डाटा को बनाया हथियार, चोरी हुई गाड़ी के मालिक को फोन कर वापस दिलाने का झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.