ETV Bharat / state

Delhi Crime: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार

द्वारका जिले की पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करनेवाले दो चीटर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्विनी तिवारी और साहिल मल्होत्रा के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्लीः एक बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो चीटर को द्वारका जिला के साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने की शुरुआत की थी. पैंडिंगबप्रीमियम के पेमेंट नाम पर लोगों को धोखा देना शुरू किया था. हाल ही में एक शख्स से 6 लाख रुपये की इन्होंने ठगी की थी.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्विनी तिवारी और साहिल मल्होत्रा के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इनके पास से धोखाधड़ी के वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद किया गया है. इन्हें एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एसएचओ साइबर जगदीश कुमार, सब इंस्पेक्टर साहिल गहलावत, हेडकांस्टेबल प्रमोद, परवीन और कॉन्स्टेबल मनीष की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

पुलिस के अनुसार, लाखों की चीटिंग की शिकायत 21 अप्रैल को साइबर थाना द्वारका में दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर कॉल आया था और फोन करने वाले ने बताया कि उनक पॉलिसी 2020 से पेंडिंग है. उसी पॉलिसी को लेकर पीड़ित को जाल में फंसाया और छह लाख ट्रांसफर करवा लिया. बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

उस शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया और छानबीन शुरू की गई. बैंक डिटेल डिटेल और सीडीआर की जांच से पता चला कि साहिल मल्होत्रा नाम का शख्स एक ठग है. फिर उसे गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ की गई तो बताया गया कि उसका दोस्त भी इसमें शामिल है. फिर उसके दोस्त को पकड़ा गया जो चिटिंग के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्लीः एक बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो चीटर को द्वारका जिला के साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने की शुरुआत की थी. पैंडिंगबप्रीमियम के पेमेंट नाम पर लोगों को धोखा देना शुरू किया था. हाल ही में एक शख्स से 6 लाख रुपये की इन्होंने ठगी की थी.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्विनी तिवारी और साहिल मल्होत्रा के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इनके पास से धोखाधड़ी के वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद किया गया है. इन्हें एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एसएचओ साइबर जगदीश कुमार, सब इंस्पेक्टर साहिल गहलावत, हेडकांस्टेबल प्रमोद, परवीन और कॉन्स्टेबल मनीष की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

पुलिस के अनुसार, लाखों की चीटिंग की शिकायत 21 अप्रैल को साइबर थाना द्वारका में दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर कॉल आया था और फोन करने वाले ने बताया कि उनक पॉलिसी 2020 से पेंडिंग है. उसी पॉलिसी को लेकर पीड़ित को जाल में फंसाया और छह लाख ट्रांसफर करवा लिया. बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

उस शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया और छानबीन शुरू की गई. बैंक डिटेल डिटेल और सीडीआर की जांच से पता चला कि साहिल मल्होत्रा नाम का शख्स एक ठग है. फिर उसे गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ की गई तो बताया गया कि उसका दोस्त भी इसमें शामिल है. फिर उसके दोस्त को पकड़ा गया जो चिटिंग के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

नोएडा: अलग-अलग तरीके से चार लोग हुए साइबर ठगी के शिकार, जांच में जुटी साइबर क्राइम पुलिस

Delhi Crime: विकासपुरी में लुटेरे सहित झपटमारी का सामान खरीदने वाले चार लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.