ETV Bharat / state

शराब के बोतल में छुपाया 28.64 लाख का सोना, कस्टम ने किया जब्त - Gold smuggler arrested at Trichy International Airport

त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम की टीम ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जो शराब की बोतल के कवर में 28.64 लाख का सोना छुपाकर तस्करी कर रहा था.

28.64 lakh gold hid in a bottle of wine in delhi
शराब के बोतल में छुपाया 28.64 लाख का सोना
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें यात्री शराब की बोतल के कवर में 28.64 लाख का सोना छुपाकर तस्करी कर रहा था.

शराब की बोतल में छिपाकर ले जा रहे थे सोना.
कस्टम अधिकारियों को हुआ शकदिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को यात्री पर चेकिंग के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में उसके पास से अवैध शराब की 3 बोतल बरामद हुई. इसके कवर के अंदर 567 ग्राम सोना पेस्ट फॉर्म में छुपा रखा था. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं यात्री से अब भी पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली: त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें यात्री शराब की बोतल के कवर में 28.64 लाख का सोना छुपाकर तस्करी कर रहा था.

शराब की बोतल में छिपाकर ले जा रहे थे सोना.
कस्टम अधिकारियों को हुआ शकदिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को यात्री पर चेकिंग के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में उसके पास से अवैध शराब की 3 बोतल बरामद हुई. इसके कवर के अंदर 567 ग्राम सोना पेस्ट फॉर्म में छुपा रखा था. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं यात्री से अब भी पूछताछ की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.