ETV Bharat / state

हैदराबाद एयरपोर्ट: 133 ग्राम सोना और 2 आईफोन बरामद के साथ यात्री गिरफ्तार - custom department arrest

हैदराबाद एयरपोर्ट से कस्टम डिपार्टमेंट ने शारजाह से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. यात्री से लगभग 133 ग्राम सोना और 2 आईफोन बरामद हुआ है.

traveler coming from sharjah arrested from hyderabad airport
हैदराबाद एयरपोर्ट से यात्री हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:17 PM IST

नई दिल्ली/हैदराबाद: कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने शारजाह से हैदराबाद एयरपोर्ट आए एक यात्री से लगभग 133 ग्राम सोना और 2 आईफोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

हैदराबाद एयरपोर्ट से यात्री हुआ गिरफ्तार

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

इंडियन कस्टम के डिप्टी कमिश्नर आदित्य यादव ने बताया कि इस यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इसकी और इसके सामान की तलाशी ली.

बरामद हुए 10 गोल्ड जिप पुलर और 2 आईफोन

तलाशी के दौरान यात्री के पास से बैग चेन के 10 जिप पुलर बरामद हुए, जो उसने छुपाने के लिए, उसपर ग्रे कलर से पेंट कर रखा था. इसके अलावा अधिकारियों ने इसके पास से 2 आईफोन भी बरामद किया है. कस्टम के मुताबिक बरामद हुए सोने और आईफोन की कीमत 5 लाख 50 हजार है.

यात्री को गिरफ्तार

पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बरामद हुए सोने और आईफोन को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

नई दिल्ली/हैदराबाद: कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने शारजाह से हैदराबाद एयरपोर्ट आए एक यात्री से लगभग 133 ग्राम सोना और 2 आईफोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

हैदराबाद एयरपोर्ट से यात्री हुआ गिरफ्तार

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

इंडियन कस्टम के डिप्टी कमिश्नर आदित्य यादव ने बताया कि इस यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इसकी और इसके सामान की तलाशी ली.

बरामद हुए 10 गोल्ड जिप पुलर और 2 आईफोन

तलाशी के दौरान यात्री के पास से बैग चेन के 10 जिप पुलर बरामद हुए, जो उसने छुपाने के लिए, उसपर ग्रे कलर से पेंट कर रखा था. इसके अलावा अधिकारियों ने इसके पास से 2 आईफोन भी बरामद किया है. कस्टम के मुताबिक बरामद हुए सोने और आईफोन की कीमत 5 लाख 50 हजार है.

यात्री को गिरफ्तार

पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बरामद हुए सोने और आईफोन को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.