ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: 21 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट, जानिए मार्बल व्यापारियों को क्या है उम्मीदें - बजट से पहले व्यापारियों की बढ़ी चिंता

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च को शुरू होगा. 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. बजट को लेकर रजौरी गार्डन मार्बल मार्केट के व्यापारियों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं.

21 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट
21 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 4:29 PM IST

21 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली का बजट इस बार 21 मार्च को पेश किया जाएगा. दिल्ली का बजट अबकी बार मनीष सिसोदिया की जगह दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. हालांकि, बजट पेश होने से पहले ही राजधानी के व्यापारियों को अपने व्यापार को लेकर चिंता सताने लगी है. व्यापारियों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार का बजट उनके व्यापार के लिए कितना सकारात्मक होता है.

बजट से पहले व्यापारियों की बढ़ी चिंता: रजौरी गार्डन मार्बल मार्केट के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के साथ-साथ सरकार से अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सहयोग करने का निवेदन किया है. मार्बल मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि राजधानी में व्यापारियों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में वह बहुत परेशान है. उनका कहना है कि आने वाले बजट में वह सरकार से उपेक्षा करते हैं कि जो व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल मॉडल्स है, उसको एडॉप्ट करें और बड़ी मार्केट के लिए फैसिलिटेशन जोन बनाया जाए.

उनका यह भी कहना है कि डीडीए के भी काफी सारी पॉलिसी पेंडिंग है. उसकी भी शुरुआत की जाए, जिससे दिल्ली के व्यापारियों को व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिले. दिल्ली सरकार सिर्फ अपने रेवेन्यू के बारे में नहीं सोचे, बल्कि दिल्ली के व्यापारियों के साथ-साथ प्रदेश में रहने वाले लोगों के बारे में भी सोचे.

ये भी पढ़ें: Old Liquor Policy : नई आबकारी नीति तैयार होने में लगेगा समय, छह महीने के लिए पुरानी नीति को मिला एक्सटेंशन

मार्बल मार्केट के व्यापारियों के अनुसार, वर्तमान में इन व्यवसायियों के लिए जो सुविधाएं है वह पर्याप्त नहीं हैं और स्थिति काफी विकट है. व्यापारियों के अनुसार मार्बल मार्केट पर हमेशा सीलिंग की तलवार लटकती रहती है. सरकार को इस समस्या का भी समाधान निकालना चाहिए. वहीं इन व्यापारियों के अनुसार जीएसटी में भी दिल्ली सरकार को कटौती करनी चाहिए, ताकि व्यापारी खुलकर अपने व्यापार कर सके और सरकार को राजस्व भी दे सकें.

ये भी पढ़ें: K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

21 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली का बजट इस बार 21 मार्च को पेश किया जाएगा. दिल्ली का बजट अबकी बार मनीष सिसोदिया की जगह दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. हालांकि, बजट पेश होने से पहले ही राजधानी के व्यापारियों को अपने व्यापार को लेकर चिंता सताने लगी है. व्यापारियों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार का बजट उनके व्यापार के लिए कितना सकारात्मक होता है.

बजट से पहले व्यापारियों की बढ़ी चिंता: रजौरी गार्डन मार्बल मार्केट के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के साथ-साथ सरकार से अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सहयोग करने का निवेदन किया है. मार्बल मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि राजधानी में व्यापारियों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में वह बहुत परेशान है. उनका कहना है कि आने वाले बजट में वह सरकार से उपेक्षा करते हैं कि जो व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल मॉडल्स है, उसको एडॉप्ट करें और बड़ी मार्केट के लिए फैसिलिटेशन जोन बनाया जाए.

उनका यह भी कहना है कि डीडीए के भी काफी सारी पॉलिसी पेंडिंग है. उसकी भी शुरुआत की जाए, जिससे दिल्ली के व्यापारियों को व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिले. दिल्ली सरकार सिर्फ अपने रेवेन्यू के बारे में नहीं सोचे, बल्कि दिल्ली के व्यापारियों के साथ-साथ प्रदेश में रहने वाले लोगों के बारे में भी सोचे.

ये भी पढ़ें: Old Liquor Policy : नई आबकारी नीति तैयार होने में लगेगा समय, छह महीने के लिए पुरानी नीति को मिला एक्सटेंशन

मार्बल मार्केट के व्यापारियों के अनुसार, वर्तमान में इन व्यवसायियों के लिए जो सुविधाएं है वह पर्याप्त नहीं हैं और स्थिति काफी विकट है. व्यापारियों के अनुसार मार्बल मार्केट पर हमेशा सीलिंग की तलवार लटकती रहती है. सरकार को इस समस्या का भी समाधान निकालना चाहिए. वहीं इन व्यापारियों के अनुसार जीएसटी में भी दिल्ली सरकार को कटौती करनी चाहिए, ताकि व्यापारी खुलकर अपने व्यापार कर सके और सरकार को राजस्व भी दे सकें.

ये भी पढ़ें: K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.